
Road in paper, missing from the spot in bhilwara
भीलवाड़ा।
जिले के बनेड़ा ब्लॉक के चमनपुरा पंचायत में स्टेट हाइवे 12 से नया कजलोदिया तक कागजो में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना बना दी गई जबकि मौके पर कुछ भी नहीं है। खास बात तो यह है कि मौके पर सड़क निर्माण पूरा होने का बोर्ड तक लगा हुआ है।
नेहरू युवा संस्थान कजलोदिया के अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 2.15 किमी सड़क की स्वीकृति सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड आसीन्द से जारी हुई थी। निर्माण फरवरी-मार्च 2014 में पूरा होना था लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत से काम पूरा नहीं हो सका। सड़क निर्माण नया कजलोदिया से स्टेट हाइवे 12 तक होना था लेकिन निर्माण नया कजलोदिया से मेजा फीडर नहर तक हुआ है। नहर से स्टेट हाइवे तक 500 मीटर सड़क बनी ही नहीं।
विभाग का कहना है कि सड़क निर्माण स्टेट हाइवे 12 से नया कजलोदिया तक पूरा हो चुका है। दरअसल सड़क सिर्फ मेजा फीडर नहर तक बनी है। लगभग 500 मीटर तक सड़क नहीं बनी। सड़क निर्माण का पूरा भुगतान उठा लिया गया है। उधर ठेकेदार इकबाल खान पठान का कहना है कि सड़क निर्माण में कुछ हिस्सा राजनीतिक कारणों से छोड़ दिया गया था। इस मामले में पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधि की अड़चन थी।

Published on:
18 Oct 2018 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
