25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीएसटी से परेशान सांसद बहेडि़या बोले, घरवाले भी नाराज और मतदाता भी

कहा, दोहरी मार झेल रहा हूं

2 min read
Google source verification
Bhilwara, Bhilwara news, Said troubled MP Bhedihya GST in bhilwara, Bhilwara news in hindi, Latest news in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेडिय़ा ने जीएसटी को लेकर कही मन की बात

भीलवाड़ा ।

सांसद सुभाष बहेडिय़ा ने जीएसटी को लेकर मन की बात कही। बोले-मैं आज दोहरी मार झेल रहा हूं। घर पर घर वाले नाराज हो रहे हैं। वे बार-बार सवाल करते है कि जीएसटी में क्या हो रहा है। व्यापार करे या नहीं। बहेडिय़ा ने घर वाले को साफ कहा कि व्यापार करना है तो ऐसे ही करना होगा अन्यथा बन्द कर दो। बाहर मतदाता मेरे से नाराज है। भीलवाड़ा में वन इण्डस्ट्री टू टैक्स वाली स्थिति हो रही है। जीएसटी वन नेशन वन टेक्स के रूप में लागूकिया गया है, जो भीलवाड़ा में लागू नहीं हो रहा है। यह बात वित्त मंत्री तक भी रखी है।

READ: मनमुटाव बदला प्यार में, वर्षों पुरानी दूरियां हुई समाप्त

बहेडिया ने कहा कि एक मंच पर बैठकर बात तो करते है, लेकिन कोई भी उद्यमी साथ में नहीं लगते है। बेहडिय़ा ने डा. गुप्ता से कहा कि आपने बहुत अच्छी योजनाए बताई है, लेकिन भीलवाड़ा की इण्डस्ट्री के दिमाग में केवल 5 व 18 प्रतिशत जीएसटी चल रहा है। यह टेंशन इतना बड़ा है कि दूरी कोई बात समझ में ही नहीं आती है। यह एक प्रेक्टिकल बात है। 5 व 18 का जो चक्कर चल रहा है उसे लेकर सभी जगह चक्कर लगा रहे है। जीएसटी काउसिंल को गलत फीडबैक दिया गया था। उसके कारण कुछ विसंगतियां रह गई है। उससे यह परेशानी आ रही है।

READ: पोषाहार खाने से छात्रों की तबीयत बिगड़ी, एक की मौत

बहेडिय़ा ने आश्वासन दिया है कि वे हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने साफ कहा कि शनिवार को हुई बैठक से पहले ही राहत की कोई उम्मीद नहीं थी। इसके संकेत पहले ही मिल गए थे। जीएसटी में मैनमेड व कॉटन को लेकर पहले 12 व 5 प्रतिशत टैक्स लग रहा था, लेकिन प्रयास करके ५ प्रतिशत किया। लेकिन सपने में यह भी नहीं सोचा था कि आईटीसी को बेन कर देंगे। बहेडिय़ा की यह बात सुनकर सभी उद्यमी भी चर्चा करने लगे है कि बहेडिय़ा प्रयास तो कर रहे हमे भी साथ लगना चाहिए।

बड़ी खबरें

View All

भीलवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग