
भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेडिय़ा ने जीएसटी को लेकर कही मन की बात
भीलवाड़ा ।
सांसद सुभाष बहेडिय़ा ने जीएसटी को लेकर मन की बात कही। बोले-मैं आज दोहरी मार झेल रहा हूं। घर पर घर वाले नाराज हो रहे हैं। वे बार-बार सवाल करते है कि जीएसटी में क्या हो रहा है। व्यापार करे या नहीं। बहेडिय़ा ने घर वाले को साफ कहा कि व्यापार करना है तो ऐसे ही करना होगा अन्यथा बन्द कर दो। बाहर मतदाता मेरे से नाराज है। भीलवाड़ा में वन इण्डस्ट्री टू टैक्स वाली स्थिति हो रही है। जीएसटी वन नेशन वन टेक्स के रूप में लागूकिया गया है, जो भीलवाड़ा में लागू नहीं हो रहा है। यह बात वित्त मंत्री तक भी रखी है।
बहेडिया ने कहा कि एक मंच पर बैठकर बात तो करते है, लेकिन कोई भी उद्यमी साथ में नहीं लगते है। बेहडिय़ा ने डा. गुप्ता से कहा कि आपने बहुत अच्छी योजनाए बताई है, लेकिन भीलवाड़ा की इण्डस्ट्री के दिमाग में केवल 5 व 18 प्रतिशत जीएसटी चल रहा है। यह टेंशन इतना बड़ा है कि दूरी कोई बात समझ में ही नहीं आती है। यह एक प्रेक्टिकल बात है। 5 व 18 का जो चक्कर चल रहा है उसे लेकर सभी जगह चक्कर लगा रहे है। जीएसटी काउसिंल को गलत फीडबैक दिया गया था। उसके कारण कुछ विसंगतियां रह गई है। उससे यह परेशानी आ रही है।
बहेडिय़ा ने आश्वासन दिया है कि वे हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने साफ कहा कि शनिवार को हुई बैठक से पहले ही राहत की कोई उम्मीद नहीं थी। इसके संकेत पहले ही मिल गए थे। जीएसटी में मैनमेड व कॉटन को लेकर पहले 12 व 5 प्रतिशत टैक्स लग रहा था, लेकिन प्रयास करके ५ प्रतिशत किया। लेकिन सपने में यह भी नहीं सोचा था कि आईटीसी को बेन कर देंगे। बहेडिय़ा की यह बात सुनकर सभी उद्यमी भी चर्चा करने लगे है कि बहेडिय़ा प्रयास तो कर रहे हमे भी साथ लगना चाहिए।
Published on:
09 Sept 2017 09:10 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
