भीलवाड़ा

जलापूर्ति के दौरान नल के पानी में फिर निकला सपोला

आजाद मोहल्ले में पेयजल आपूर्ति के दौरान नल में से पानी के साथ अचानक सपौला निकला

2 min read
कस्बे में बड़े मंदिर के पास स्थित आजाद मोहल्ले में गुरुवार को पेयजल आपूर्ति के दौरान नल में से पानी के साथ अचानक सपौला निकला।

बागोर।

कस्बे में बड़े मंदिर के पास स्थित आजाद मोहल्ले में गुरुवार को पेयजल आपूर्ति के दौरान नल में से पानी के साथ अचानक सपौला निकला। जिसको देख पानी भर रहै जगदीश चन्द्र सेन चौंक गए।

नल के पानी में सपोला निकलने की सूचना पर आसपास से मोहल्ले वासी एकत्र हो गए। जगदीश चन्द्र ने जलदाय विभाग के कर्मचारियों को भी इस बात से अवगत करवा पेयजल टंकी की सफाई करवाने की मांग। उल्लेखनीय है कि करीब 6 माह पूर्व इसी मोहल्ले में जलापूर्ति के दौरान जसोदा देवी पत्नी घनश्याम शर्मा के घर पर भी सपोला निकला था।

खातेदारी जमीन पर सेण्ड स्टोन का अवैध खनन

तिलस्वां। बिजौलिया क्षेत्र के मकरेड़ी ग्राम में स्थित खातेदारी व ग्रामदान की जमीन पर पिछले लम्बे समय से हो रहे सेण्ड स्टोन के अवैध खनन की शिकायत पर भीलवाड़ा खनिज विभाग की विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार डम्पर व एक एलएनटी मशीन को जब्त किया। विभाग की इस कार्रवाई से अवैध खनन करने वाले खनन माफियां में हड़कम्प मच गया। बताया जा रहा है इस अवैध खनन में कई खनन माफिया जुड़े हुए हैं। इस टीम के कार्रवाई के बाद भीलवाड़ा लौटते समय लाडपुरा के पास अवैध बजरी के दौहन करते चार अन्य डम्परों को जब्त कर थाने में खड़ा करवाया है।


अधीक्षण अभियन्ता विजिलेंस जेके गुरूबख्याणी ने बताया कि जिले के बिजौलिया के मकरेड़ी ग्राम में खातेदारी जमीन में हो रहे अवैध खनन की शिकायत मिलने पर बिजौलिया के खनिज अभियन्ता कमलेश्वर बारेगामा व अन्य कर्मचारियों की टीम बनाकर मौके पर पहुंचे तो वहा अवैध खनन हो रहा था। टीम को देखते ही अवैध खनन में लगे लोग डम्पर व मशीन को छोड़कर भाग निकले। यह खातेदारी भूमि किसी कालू लाल, गोपाल, सुन्दरलाल तथा जीतमल रेगर निवासी सदरामजी का खेड़ा के नाम बताई जा रही है। इस जमीन पर लम्बे समय से अवैध खनन हो रहा था। गुरूबख्याणी ने बताया कि खातेदारी जमीन किसके नाम पर है। इसकी जांच की जा रही है। इसके लिए पटवारी व खनिज विभाग बिजौलियां के फोरमैन को निर्देश दिए थे।

लेकिन गुरुवार शाम तक भी रिपोर्ट नहीं मिली है। जबकि सूत्रों का कहना है कि इस अवैध खनन में बिजौलियां खनिज विभाग के कर्मचारियों का भी हाथ है। इस क्षेत्र में खातेदारी जमीन पर अवैध खनन हो रहा है। जिनकी शिकायत होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसके चलते ही विजिलेंस की टीम को भीलवाड़ा से यहां आना पड़ा है। उन्होने बताया कि जिस स्थान पर खनन हो रहा था वह काफी बड़ा खनन पीट है। इससे लाखों टन सेण्ड स्टोन का खनन किया गया है। उधर लाडपुरा क्षेत्र में चार बजरी के डम्पर जा रहे थे। उन्हें रोककर पूछताछ की गई तो बजरी का अवैध परिवहन किया जा रहा था। चारों डम्परों को जब्त कर बिजौलिया थाने में खड़ा करवाया गया है।

Published on:
12 Apr 2018 10:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर