22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूली बच्चों व जागरूकों ने हरणी महादेव सरोवर पर किया श्रमदान

राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम अभियान के तहत स्कूली बच्चों व जागरूकों ने श्रमदान करके जलस्त्रोतों को बचाने में जिम्मेदारी निभाई। कड़ी धूप और गर्मी के बावजूद नन्हों साधकों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने श्रमदान करके पसीना बहाया। सरोवर पेटे में उतर कर वहां जमा कचरा, झाडि़यों और पत्थरों को हटाकर तट की सीढि़यों की सफाई की। इस दौरान श्रमवीरों ने जल संरक्षण की शपथ लेने के साथ आने वाली पीढ़ी को पानी का महत्व समझाया।

less than 1 minute read
Google source verification
स्कूली बच्चों व जागरूकों ने हरणी महादेव सरोवर पर किया श्रमदान

स्कूली बच्चों व जागरूकों ने हरणी महादेव सरोवर पर किया श्रमदान

राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम अभियान के तहत स्कूली बच्चों व जागरूकों ने श्रमदान करके जलस्त्रोतों को बचाने में जिम्मेदारी निभाई। कड़ी धूप और गर्मी के बावजूद नन्हों साधकों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने श्रमदान करके पसीना बहाया। सरोवर पेटे में उतर कर वहां जमा कचरा, झाडि़यों और पत्थरों को हटाकर तट की सीढि़यों की सफाई की। इस दौरान श्रमवीरों ने जल संरक्षण की शपथ लेने के साथ आने वाली पीढ़ी को पानी का महत्व समझाया।

सुबह नौ बजे श्रमदान शुरू हुआ। नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल डांगी, पार्षद योगेश सोनी और समाजसेवी राहुल डाड ने श्रमदान की शुरुआत की। गंगापुर के निकट पोटलां से आए टैंगर स्कूल के सवा दो सौ बच्चे, स्टॉफ और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने श्रमदान में हिस्सा लिया। स्कूल के निदेशक जीवनराम कीलका व गुमानसिंह बिजारणियां की अगुवाई में बच्चों ने परम्परागत जलस्रोतों को साफ रखने के साथ उनको बचाने की शपथ ली। करीब डेढ़ घंटे तक सरोवर की सफाई की गई।

स्कूली स्टॉफ में यह थे मौजूद
स्कूली स्टॉफ में गिरधारी राजोरा, संतोष मील, अर्जुन वर्मा, रामेश्वर चौधरी, महेन्द्र चौधरी, विमल कुमावत, विमल जोशी, परसाराम, मुकेश गुर्जर, जगमोहन बडसरा, सूरज टेलर, तुलछीराम, अजीत चौधरी, रवि चौधरी, मुस्कान जैन, नीतू शर्मा, हेमलता सोनी, प्रिया माली, संगीता चौधरी तथा मनीषा चौधरी ने भागीदारी निभाई। इसके अलावा भी सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इससे सरोवर का स्वरूप निखर गया। पत्रिका हर साल इस तरह का अभियान चलाता है। इससे लोगों की जमकर भागीदारी रहती है।