
Scuffle with the team of Mineral Department, took away the gravel fill
भीलवाड़ा. बड़लियास थाना क्षेत्र के चांदगढ़ के निकट बजरी के अवैध दोहन के खिलाफ कार्रवाई करने गई खनिज विभाग की टीम से माफिया ने बदसलूकी की। जब्त बजरी भरे ट्रैक्टर को माफिया टीम से धक्का-मुक्की व मारपीट कर बजरी खाली कर गाड़ी भगा ले गए। खनिज विभाग ने मारपीट कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला बड़लियास थाने में दर्ज कराया। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
थानाप्रभारी राजेन्द्र ताड़ा ने बताया कि खनिज अधिकारी ललित कुमार के नेतृत्व में टीम चांदगढ़ के निकट नदी में बजरी के अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने गई। वहां बजरी से भरे दो ट्रैक्टर जब्त कर ला रहे थे कि रास्ते में माफिया ने जब्त ट्रैक्टर रुकवा लिए। टीम ने विरोध किया तो उनसे धक्का-मुक्की व मारपीट की। इस दौरान जब्त एक ट्रैक्टर से बजरी खाली कर माफिया वाहन भगा ले गया व एक को विभागीय टीम जब्त कर बड़लियास थाने ले आई। ललितसिंह ने आकोला निवासी बाबूलाल मेवाड़ा व चांदगढ़ निवासी उदयलाल जाट समेत ३० से ४० जनों के खिलाफ मारपीट व राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कराया।
Published on:
05 Jul 2021 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
