1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियां देख सांसद सन्न, एसपी व डिप्टी से की शिकायत

बैखोफ दोड़ते रहते बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली

2 min read
Google source verification
Seeing tractor trolleys filled with gravel, MP was stunned, complained to SP and Deputy

Seeing tractor trolleys filled with gravel, MP was stunned, complained to SP and Deputy

बजरी माफिया के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई के दावों के बीच रविवार सुबह हलेड चौराहा पर एक के बाद एक बजरी से भरी चार ट्रैक्टर ट्रॉली निकलने से सांसद दामोदर अग्रवाल सन्न रह गए।

अनियंत्रित गति से दौड़ रही ट्रैक्टर ट्रॉलियों से दुर्घटना होने की आशंका को लेकर उन्होंने तुरंत एसपी व सदर डिप्टी को मोबाइल से कॉल किया और चिंता जताई। इसके बाद एसपी धर्मेन्द्र सिंह यादव ने भी गंभीरता दिखाई। कुछ ही देर में सदर थाना के साथ ही अन्य पुलिस थानों की गाड़ियां भी बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रोलियों की धरपकड़ के लिए दौड़ पड़ीं। सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर चालक को गिरतार कर लिया।

अवैध दोहन चिंताजनक

सांसद अग्रवाल ने बताया कि हलेड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार सुबह जा रहे थे। इसी दौरान सुबह 9:50 बजे हलेड के बाहर चौराह से एक के बाद एक बजरी से भरी चार ट्रैक्टर ट्रॉली तेज गति से निकलती नजर आईं। चालकों का लापरवाही से वाहन चलाना एवं अवैध बजरी दोहन चिंता जनक नजर आया। बाद में एसपी व डिप्टी को इसकी जानकारी दी।

ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी, चालक गिरतार

सदर थाना प्रभारी कैलाशचन्द्र विश्नोई ने बताया कि अवैध बजरी दोहन के खिलाफ थाना क्षेत्र में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। रविवार को बडलियास की तरफ से आ रही बजरी से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की। चालक रूपाहेली निवासी संजय कुमार को हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष थाना क्षेत्र में अवैध बजरी के खिलाफ छह कार्रवाई हुई थी। इस साल छह माह में 21 कार्रवाई हो चुकी है। भीलवाड़ा शहर से सटे सदर थाना क्षेत्र के गांवों में बजरी माफियाओं ने आतंक मचा रखा है। आए दिन इनकी दादागिरी से आमजन दहशत में है। मिलीभगत के खेल में पुलिस प्रशासन के प्रति आमजन में डर और अपराधियों में विश्वास कायम हो रहा है। उपभोक्ता अधिकार संगठन हलेड अध्यक्ष एवं आरटीआई कार्यकर्ता कैलाश सुवालका ने आरोप लगाया कि थाना क्षेत्र के संबंधित बीट प्रभारियों की बजरी माफियाओ से साठगांठ के कारण कोई कार्यवाही नहीं होती है। इनके गठजोड़ के डर से आमजन इनकी शिकायत करने से घबराता है। बजरी से भरे ट्रैक्टर दौड़ाते नाबालिग चालकों द्वारा लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उल्लेखनीय हैं कि हलेड चौराहे पर विगत दिनों बजरी के ट्रैक्टर की टक्कर से एक महिला सुगना देवी सुवालका सहित दो लोगों की अकाल मृत्यु हो गई थी।सुवालका ने जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह से माफियाओं से मिलीभगत में संलिप्त पुलिसकर्मियों की उच्चस्तरीय जांच करवा कर, उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।