19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विद्यालयी छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण

उत्साह, जुनून के साथ देश के लिए तैयार हैं हम...एक दूसरे से करते प्यार हम

less than 1 minute read
Google source verification
Self defense training for school students

Self defense training for school students

पहलगाम नरसंहार के बाद भारतीय सेना ने कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है। इसे लेकर शिक्षा विभाग ने भी छात्रों को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया। छात्रों ने आत्मरक्षा के गुर सीखे। इस दौरान वर्ष 1990 के दशक में आई हम फिल्म का गाना तैयार हैं हम...एक दूसरे से करते प्यार हैं हम। उसे गाते हुए विद्यार्थियों ने अपने परिवार एवं देश के लिए तैयार रहने का प्रशिक्षण लेकर यह सिद्ध कर दिया कि हम भी तैयार हैं। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरुणा गारू ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देश पर विद्यालयों के छात्रों को सेल्फ डिफेंस का शॉर्ट प्रशिक्षण दिया जाए ताकि समय आने पर वे अपनी व अपने परिवार एवं देश की सुरक्षा करने को तैयार रहें। बुधवार को सेठ मुरलीधर मानसिंहका बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शहर के दस स्कूलों के 50-50 छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय डॉ.रामेश्वर जीनगर ने बताया कि विभिन्न राजकीय एवं निजी विद्यालयों के पांच सौ से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। छात्रों ने कहा कि कठिन समय में हम घबराने वालों में नहीं हैं। हम हमारी सुरक्षा स्वयं करेंगे साथ ही परिवार, मोहल्ले तथा अन्य व्यक्तियों की सहायता करने से पीछे नहीं हटेंगे। स्काउट प्रभारी विनोद गारू, आयुष सैनी की टीम ने पीपीटी के माध्यम से छात्रों को विस्तार से प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में विद्यालय की प्रधानाचार्य आशा लड्ढा सहित अन्य विद्यालयों के साठ शिक्षक एवं शिक्षिकाएं शामिल थी।