
देह व्यापारी भी डिजिटल तकनीक के जरिए अपने कारोबार को फला-फूला रहे हैं। देह के धंधे के दलाल सोशल मीडिया के जरिए ग्राहक को लुभाते और हामी मिलने पर ऑन डिमाण्ड लड़कियां सप्लाई करते। सोशल मीडिया के जरिए ग्राहक से सौदेबाजी के बाद दिल्ली, मुंबई और कोलकाता से कॉलगर्ल भीलवाड़ा बुलाई जाती।
आजादनगर में देह व्यापार के आरोप में पुलिस के हत्थे चढ़ी मेट्रो सिटी की दो कॉलगर्ल ने यह खुलासा पुलिस से पूछताछ में किया। इस खुलासे ने पुलिस की परेशानी भी बढ़ा दी। उधर, आजादनगर में देह व्यापार करते पकड़ी गई संचालिका और मुम्बई और कोलकत्ता से आई दो कॉलगर्ल को प्रतापनगर पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।
सूत्रों ने गिरफ्त में आई कॉलगर्ल से पूछताछ के आधार पर बताया कि देह व्यापार से जुड़े एजेंटों का देशभर में जाल है। हर राज्य में दलाल आपस में संपर्क में हैं। ये एजेंट जिला स्तर पर अपने दलालों को सोशल मीडिया के जरिए युवतियों के फोटो भेजते हैं। दलाल फोटो को सोशल मीडिया के सहारे ही ग्राहक तक पहुंचाता। इस खेल में अधिकतर ग्राहक हाईप्रोफाइल होते हैं। दलाल दर्जनों युवतियों की फोटो भेज ग्राहक को लुभाते।
युवती पसंद आने पर उसका सौदा होता है। फिर बाहर से युवतियां यहां बुलाई जाती। दलालों के ग्राहक भी तय होते हैं। दलाल हर ग्राहक से 2000 से 5000 रुपए तक ले रहे हैं। मोबाइल पर बातचीत में पकड़े जाने का डर दलालों को ज्यादा रहता है। पुलिस की ओर से फोप टेपिंग से डरे दलालों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया ताकि जोखिम कम रहे। दलाल-ग्राहकों के बीच जगह को लेकर सौदेबाजी भी सोशल मीडिया पर ही होती।
फार्म हाउस-पॉश कॉलोनियों में चलता धंधा
लड़कियों को फार्म हाउस से लेकर सुनसान इलाके में मकानों तक पहुंचाया जाता है। पॉश कॉलोनियों में किराए पर मकान लेकर ग्राहक बुलाए जाते हैं। आजादनगर में पकड़ी गई संचालिका भी एेसे ही तरीका अपना रही थी। पॉश इलाकों में किराए पर मकान लेकर कुछ दिनों के लिए कॉलगर्ल बुलाती। कमाई कर दलाल वापस भेज देते। इससे आसपास रहने वालों को पता ही नहीं चलता। पुलिस के पकड़ में आने के बाद धंधे के खुलासे से पडोसी दंग रह जाते है।
Published on:
23 May 2017 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
