
shaadiyon kee dhoom mein baajaar hue gulajaar in bhilwara
भीलवाड़ा।
७ मई को अक्षय तृतीया पर अबूझ सावों को लेकर बाजार गुलजार है। ज्वैलर्स, कपड़ा, मनीहारी बाजारों में सुबह से शाम तक भीड़ रहने लगी है। ज्वैलर्स बाजार में लोग परिवार के साथ सोने और चांदी के आभूषणों की खरीदारी कर रहे हैं। कपड़ा बाजार में बेस, दुल्हन की ड्रेस, शेरवानी, सूट, साफे की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं। शादी में कई प्रकार की रस्म के लिए भी कई प्रकार की सामग्री जैसे पैकिंग सामग्री, उपहार सामग्री आदि की जमकर खरीदारी हो रही है। दुल्हनों को संवरने के लिए ब्यूटी पॉर्लर बुक हो गए।
शादी समारोह के बाद भी सोने में गिरावट
विदेशों में सोने की मांग कम होने से सोने व चांदी के दामों में गिरावट आई है। सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि शादी के सीजन में स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से मांग बढ़ी है। सोने के दाम में गिरवाट आई है। चांदी की कीमतें भी लगभग सात सौ रुपए कम है।
बाहर से नहीं आ रहे जेवरात
चुनाव के चलते मुम्बई से सोना व चांदी इन दिनों नहीं आ रही है। इसके बाद भी सोने के दाम कम हो रहे हैं। ३१ मार्च को सोने के दाम ३३ हजार रुपए थे घटकर शनिवार को ३२५०० रुपए बोले गए। चांदी ३८ हजार ७०० रुपए प्रति किलोग्राम थी, वह शनिवार को ३८ हजार के भाव बोले गए हैं। इसके चलते भी खरीदारी बढ़ गई है। शहर के कारीगरों को भी अच्छा काम मिल रहा है।
रेडिमेड गारमेन्ट्स की दुकानों पर रौनक
शादी समारोह में युवा रेडिमेड गारमेन्ट ज्यादा पसंद करते हैं। प्रमुख रेडिमेड गारमेन्ट्स की दुकानों पर दिनभर चहल-पहल नजर आती है। इन दिनों युवतियों में विशेष ड्रेस की मांग चल रही है। युवा गर्मी को देखते हुए कॉटन के कुर्ता-पायजामा ज्यादा पंसद कर रहे हैं।
Published on:
21 Apr 2019 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
