भीलवाड़ा. प्रदेश की सियासत में चर्चा का विषय बनी Òलाल डायरीÓ की छाया मंगलवार को भीलवाड़ा तक पहुंच गई। आठ दस युवकों की टोली ने मंगलवार को भीलवाड़ा कांग्रेस के जिला कार्यालय पर लाल डायरी को लेकर नारेबाजी की और दफ्तर की दीवार पर लिख दिया- लाल डायरी कहां मिलेगी…नाथी तेरे बाडे में। इसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया। हालांकि बाद में दीवार पुतवा दी गई।
कांग्रेस कार्यालय के मुख्य गेट के बाहर दीवार पर मंगलवार सुबह किसी ने लाल अक्षरों से लिख दिया- लाल डायरी कहां मिलेगी, नाथी तेरे बाडे में। कांग्रेस कार्यकर्ता मुस्ताक अली को सुबह करीब 11 बजे पता लगा तो पार्टी पदाधिकारियों को जानकारी दी। इस दीवार को बाद में पुतवा दिया गया। मालूम हो, विधानसभा में सोमवार को पूर्व मंत्री राजेंद्रसिंह गुढ़ा के लाल रंग की डायरी लहराने को लेकर हंगामा हो गया था। कांग्रेस विधायक गुढ़ा को विधानसभा से निलंबित कर दिया गया।
वीडियो वायरल, भाजयुमो से जोड़ रहे
इधर, शहर में वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आठ-दस युवक स्प्रे से कांग्रेस कार्यालय में लाल डायरी को लेकर लिखते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इनमें भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुलदीप व्यास शामिल है। वहीं व्यास ने कहा, भीलवाड़ा जिले से संबंद्ध राजस्व मंत्री रामलाल जाट व राज्य बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर को मुख्यमंत्री से पूछना चाहिए कि आखिर लाल डायरी में क्या है? जनता जवाब मांग रही है।
मामला दर्ज नहीं कराएंगे
कांग्रेस कार्यालय पर आकर कोई ऐसा करता है तो यह घिनौनी हरकत है। जिसने ऐसा किया, उसकी नीयत क्या थी, वह जाने लेकिन हम पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं कराएंगे। हम स्वच्छ राजनीति करने वाले हैं। इस मामले में मुझे और कुछ नहीं कहना है। अक्षय त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष कांग्रेस
जनता मांग रही जवाबप्रदेश की राजनीति में लाल डायरी के किस्से चल रहे हैं। इसे लेकर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने लाल डायरी के संबंध में नारे लिखे हैं। वैसे कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाथी के बाड़े का जिक्र खुद कर चुके हैं। लाल डायरी को लेकर जनता कांग्रेस सरकार से जवाब मांग रही है। प्रशांत मेवाड़ा, जिलाध्यक्ष भाजपा