
घट स्थापना के साथ शरदीय नवरात्र शुरू, गरबे की धूम
भीलवाड़ा. जिले भर में रविवार को घट स्थापना के साथ ही शारदीय नवरात्र शुरू हुए। पहले दिन माता की चौकी पर स्थापित घट के सामने मां भगवती के स्वरूप शैलपुत्री की पूजा की गई। शक्ति पीठों एवं धार्मिक स्थलों को आकर्षक रूप से सजाया। दिनभर भजन-कीर्तन, आराधना व पंडितों द्वारा चंडीपाठ स्तुति के साथ मां शक्ति के घर में विराजने की प्रार्थना की गई। उपवास एवं व्रत शुरू किए। भीलवाड़ा शहर के पंडालों में भी प्रतिमा स्थापित की। 9 दिवसीय नवरात्र महोत्सव शुरू हुए। गली-मोहल्लों में डांडिए खनके।
हरणी की पहाडि़यों में विराजित मां चामुंडा मंदिर में श्रद्धालुओं की सुबह से भीड़ रही। श्री बाबाधाम में पं. शिवप्रकाश जोशी के सानिध्य में घट स्थापना की गई। अध्यक्ष विनीत अग्रवाल ने बताया कि शाम को माता की चौकी सजाकर महाआरती की गई। रात में गरबा हुए। रोडवेज स्टैंड स्थित दुर्गा मंदिर में सुबह गंगाजल व पंचामृत से स्नान कराकर फूलों से माता का दरबार सजाया। गायत्री शक्ति पीठ मंदिर में मां की प्रतिमाओं का श्रृंगार के बाद आरती की गई। लव गार्डन रोड के चामुंडा माता मंदिर में अनुष्ठान हुए। पुर व चित्तौड़ रोड पर ढोल-नगाड़ों के साथ नृत्य करते हुए भक्त माताजी की प्रतिमा को पंडाल में ले गए व पांडाल में विराजमान किया। शाम का आरती के बाद गरबा हुए।
शक्तिपीठों व मंदिरों घट स्थापना के साथ ही मंदिरों में माता रानी के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लग गई है।कोदूकोटा में कालिका माता ,धनोप माता, बंक्यारानी, बाडिया का माताजी, भरक माता, जोगणिया माता के साथ चित्तौड़ में झातला माता और कालिका माता के दर्शन के लिए पहले दिन लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। शाम की सब्जी मंडी के झूलेलाल मंदिर में 51 दंपत्तियों ने घट स्थापना की। झूलेलाल नवयुवक सेवा संस्थान के तत्वावधान में अर्द्ध चेटीचण्ड के मौके पर सोमवार सुबह 10 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।
गोसेवा मित्र मंडल व पर्यावरण संरक्षण चेरिटेबल ट्रस्ट शहर की निराश्रित व घायल बीमार गायों की प्रतिदिन पूजा करने के साथ हरी सब्जियां, फल खिलाकर नवरात्र मनाया जाएगा। दिलीप रावानी ने बताया की नवरात्र के पहले दिन कृष्ण गोशाला में बीमार गायों को हरी सब्जी खिलाई।
जोगणिया माताजी पैदल यात्रियों के लिए रावणा राजपूत समाज के कालूसिंह की ओर से रुपाहेली कला पेट्रोल पंप के पास भंडारा खोला गया। निशा कंवर गौड़ व पीरु सिंह गौड़ मौजूद थे। सीतारामदासजी की बावड़ी पर सीतारमण मंडल सेवा समिति ने श्रीरामचरितमानस नवाहन पारायण किया। संत अर्जुनराम महाराज के सानिध्य में बालकांड के 120 दोहे का पाठ हुआ।
Published on:
16 Oct 2023 09:56 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
