
जहाज मंदिर देता है अहिंसा का संदेश
राजस्थान में जहाजपुर के श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र (स्वस्ति धाम) मंदिर की समूचे देश में विशिष्ट ख्याति है। Swasti Dham, Ship temple, Swasti Dham jahajpur, Swasti Dham shapura, Swasti Dham in rajasthan
भीलवाड़ा जिले के हिस्से से हाल ही नया जिला बना शाहपुरा में जहाजपुर है। जहाजपुर के शाहपुरा रोड िस्थत यह जहाजनुमा मंदिर जैन समाज ही नहीं अपितु सर्व समाज के लिए आस्था का केन्द्र है। यहां वर्ष पर्यन्त देश के विभिन्न हिस्सों से जैन अनुयायी दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। पर्व के दौरान तो यहां श्रद्धा का सैलाब रहता है।
खास बात तो यह है कि सांझ ढलते ही यह मंदिर रंग- बिरंगी रोशनी से नहा उठता है और यहां के फव्वारों की फुहार से माहौल और मनमोहक हो जाता है। इस खूबसूरत नजारे को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु व पर्यटक मौजूद रहते हैं।
जानकार बताते है कि जैन तींर्थकर एवं संतों की प्रतिमाएं भू गर्भ से निकली। वर्ष 2014 को मुनि सुव्रतनाथ भगवान की प्रतिमा स्वस्तिधाम में बनाए गए छोटे से मंदिर में विराजित की गई। वर्ष 2015 में जहाजनुमा मंदिर का मॉडल तैयार कर मंदिर की नींव रखी गई। इसके बाद आर्यका स्वस्ति भूषण माता के सानिध्य में हुए मंदिर के निर्माण कार्य ने जल्द ही आकार ले लिया। मंदिर परिसर में भव्य जहाजनुमा मंदिर के साथ ही अब उत्सव भवन व भव्य वाटिका है।
Published on:
27 Oct 2023 06:30 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
