भीलवाड़ा. सर्दी धीरे-धीरे परवान चढ़ रही है। ऐसे में रजाई व कंबल कारोबार में तेजी आ रही है। भीलवाड़ा शहर की प्रमुख सड़कों के किनारे करीब एक दर्जन जगह फुटपाथ पर कंबलों व रजाइयों की दुकानें सज गई है।
सर्दी के चार माह के सीजन में इन दुकानों पर करीब डेढ़ करोड़ का कारोबार हो जाता है। इसमें शहर के दर्जनों छोटे कारोबारियों के अलावा मध्यप्रदेश से आए व्यापारी भी लगे हैं। इस व्यवसाय से जुड़े लोगों ने बताया कि रूई महंगी होने पर फोम की रजाई और गद्दों की बिक्री ज्यादा हो रही है। प्रतापनगर स्कूल के बाहर खाली जगह पर कंबलों की दुकान सजाए सोजी राम ने बताया कि वो पानीपत से कंबल मंगवाते हैं। कीमत 500 से 2000 रुपए तक है। सुवाणा में गद्दे तैयार होते हैं। ये 200 से 300 रुपए में बिकते हैं। पुर रोड, अजमेर रोड व चित्तौड़गढ़ मार्ग पर भी सड़क किनारे कंबलों की दुकानें सजी है।