
shortage of teachers
भीलवाड़ा. जिले के सवाईपुर क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुरा में स्टॉफ, कमरों के अभाव में बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणा ने बताया कि विद्यालय में आंगनबाड़ी सहित आठवीं तक पढ़ाई एक ही स्थान पर होती है। इसमें आंगनबाड़ी में छोटे से कमरे में सामान सहित बच्चों को बिठाया जाता।
कमरे में सामान रखने के बाद तीन बच्चे भी मुश्किल से बैठ पाते है। विद्यालय में आठवी तक कक्षा संचालित है। तीन कमरे एक बरामदा व ऑफिस है। जो पर्याप्त नहीं है। 6 के स्टॉफ में से राजनेताओं के दबाव में तीन प्रतिनयुक्ति पर एक प्रशिक्षण में होने से पढ़ाई बाधित हो रही है। प्रधानाध्यापक लादूलाल बैरवा का कहना है कि विद्यालय में कक्षा कक्ष की कमी है। विद्यालय भवन के पिछवाड़े आंगनबाड़ी छोटे से कमरे में संचालित है। इसमें बच्चों को बिठाया जाना मुश्किल हे। विद्यालय में एक सौ दस बच्चो का नामांकन है। विद्यालय में अव्यवस्था से पढ़ाई बाधित हो रही है।
छह में चार कार्यरत हैं। इसमें एक को 15-15 दिन के लिए अन्य जगह पर भेजा गया है।
-नीरा मेहता, प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, रेडवास
तीन अध्यापक प्रतिनियुक्ति पर है। बाकि सोमवार को बात करेंगे।
-सत्यनारायण शास्त्री, कार्यवाहक अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कोटड़ी
Published on:
23 Jul 2023 01:12 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
