भीलवाड़ा

गोली मार दी, फिर पेट्रोल डाल कर जला दिया

मुखबीरी की आंशका में एक हिस्ट्रीशीटर ने अपने ही करीबी रिश्तेदार की गोलीमार कर हत्या कर दी। हत्या का सुराग मिटाने के लिए शव भी पहाड़ी पर ले जा कर जला दिया।, लेकिन शातिर अपराध धरा गया। समूचा घटनाक्रम राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा थाना क्षेत्र में हुआ। shot, then doused with petrol and burnt

2 min read
गोली मार दी, फिर पेट्रोल डाल कर जला दिया

मुखबीरी की आंशका में एक हिस्ट्रीशीटर ने अपने ही करीबी रिश्तेदार की गोलीमार कर हत्या कर दी। हत्या का सुराग मिटाने के लिए शव भी पहाड़ी पर ले जा कर जला दिया।, लेकिन शातिर अपराध धरा गया। समूचा घटनाक्रम राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा थाना क्षेत्र में हुआ। shot, then doused with petrol and burnt

कोतवाली पुलिस ने गत 11 मई से लापता युवक के मामले में पर्दाफाश करते हुए उसकी हत्या करने वाले युवक को शनिवार को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया। डिप्टी आशीष कुमार ने बताया कि गत 15 मई को कल्याणपुरा निवासी संगीता पत्नी विनोद कीर ने इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका पति 26 वर्षीय विनोद कीर गत 11 मई से लापता है व उनका फोन भी बंद है। सब जगह तलाश की गई परंतु कुछ पता नहीं चलने पर रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि उसके जेठ अशोक ने 11 मई को विनोद को चित्तौड़गढ़ निवासी शेरू कीर के साथ नीमच की तरफ गाडी में बैठकर जाते देखा था।

एसपी राजन दुष्यंत ने गुमशुदा विनोद की तलाश के लिए डिप्टी कुमार के नेतृत्व में सीआई फूलचंद टेलर, चित्तौड सदर सीआई हरेन्द्रसिंह सौंदा, एएसआई घूडाराम, हैड कानिस्टेबल हरविन्दर, कानिस्टेबल राकेश, हेमन्त, विजय, जगदीश, साईबर सेल के कांस्टेबल राजकुमार व कांस्टेबल रामावतार की टीम गठित की । टीम ने तकनीकी सहायता व सूचना आसंकलन कर मामले में संदिग्ध चित्तौडगढ सदर थाने के गणेशपुरा निवासी शेरू कीर उर्फ सुरेन्द्र पुत्र मांगीलाल कीर को शनिवार को डिटेन किया गया।

शेरू से सीआई टेलर व सौदा द्वारा मामले के संबंध में मनोवैज्ञानिक एवं तकनीकी रूप से पूछताछ करने पर उसने गुमशुदा विनोद कीर की घटना के दिन ही गोली मारकर हत्या कर शव को पांडोली जीएसएस के पीछे स्थित पहाड़ी पर पेट्रोल डालकर जलाना स्वीकार किया, जिस पर उसे गिरफ्तार किया गया व उसकी निशानदेही पर जीएसएस के पीछे पाहडियों पर विनोद कीर के मानव अवशेष बरामद किए गए।

बरामद अवशेषो को निम्बाहेड़ा जिला अस्पताल से मेडिकल बोर्ड गठित करा पीएम करवा डीएनए जांच के सेम्पल प्रिजर्व कराने के लिए टीम को आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर भेजा गया। घटना स्थल पर डॉग स्कावड व भीलवाडा से एफएसएल टीम को बुलाकर निरीक्षण करवाया गया। आरोपी से पूछताछ जारी है।

आरोपी शेरू कीर चित्तौडगढ सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है व इसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में सदर चित्तौड, फतहनगर, भीलवाडा व अन्य जगहो पर 10 से 12 मामले प्रकरण दर्ज है। पूछताछ में हत्या के कारणो का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि मृतक विनोद कीर पर आरोपी को शक था कि उसने पूर्व में भी मुखबीरी कर उसके अवैध हथियार पकडवाए थे व अब वह उसकी मुखबीरी पुलिस से कर उसे गिरफ्तार करवा सकता है, दोनो ही आपस में रिश्तेदार भी थे।

Published on:
29 May 2023 04:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर