26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा

ब्रामरों का बढिया क्षेत्र में दिखा पैंथर का जोड़ा व दो शावक

ब्रामरों का बढिया क्षेत्र में स्थित एक ग्रेनाइट की खदान में शुक्रवार शाम पैंथर देखा गया

Google source verification

करेड़ा।

करेड़ा क्षेत्र के ब्रामरों का बढिया क्षेत्र में स्थित एक ग्रेनाइट की खदान में शुक्रवार शाम पैंथर देखा गया। ग्रामीणों ने बताया कि पैंथर ने ब्रामरो का बढ़िया में एक बछड़े का भी शिकार किया। ग्रामीणों ने बताया पैंथर का जोड़ा है, जिनके साथ दो शावक भी हैं। जो क्षेत्र में चार दिनों से घूम रहे है। पैंथर से ग्रामीणों ने दहशत है। देर शाम को ही लोग पैंथर के डर से घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं।

 

वहीं ग्रेनाइट में श्रमिकों के पीछे पीछे भी दौड़ा। वहीं ग्रामीणों ने बताया पैंथर का जोड़ा है, जिनके साथ दो शावक भी हैं। जो क्षेत्र में चार दिनों से घूम रहे है। पैंथर से ग्रामीणों ने दहशत है। पैंथर का खौफ ग्रामीणों में साफ तौर पर देखा जा रहा है। देर शाम को ही लोग पैंथर के डर से घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। क्षेत्र में हर जगह पैंथर के शिकार की चर्चा है।