30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चांदी व सोना फिर रेकॉर्ड पर: 1.2 लाख के पार पहुंचा सोना, अब तक की सबसे बड़ी उछाल

- चांदी ने भी तेवर दिखाए, 1 लाख 7 हजार 700 तक पहुंची - सोने ने शेयर बाजार से भी ज्यादा दिया रिटर्न

2 min read
Google source verification
Silver and gold again at record high: Gold crossed 1.2 lakh, biggest jump till now

Silver and gold again at record high: Gold crossed 1.2 lakh, biggest jump till now

शेयर बाजार में दो दिन से कोहराम मचा हुआ है। निवेशकों की जेब पर तगड़ा झटका लगा है। दूसरी और सोने व चांदी में रेकार्ड तेजी देखने को मिली है। दोनों ने अब तक के सारे रेकार्ड तोड़ दिए है। चांदी अब तक की सबसे अधिक 1 लाख 7700 रुपए प्रति किलोग्राम तथा सोना 1 लाख 2300 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया है। सोने ने इस साल निवेशकों को शेयर बाजार से भी ज्यादा रिटर्न दिया है। सोने ने यह साबित किया है कि वह आज भी मुसीबत में काम वाला असेट है। इसके अलावा चांदी का भाव भी रेकॉर्ड बना रहा है। एमसीएक्स पर चांदी का भाव 1 लाख 7 हजार प्रति किलो के पार है।

तेजी के यह रहे कारण

इजरायल का ईरान की राजधानी तेहरान पर अटैक के बाद सोने की कीमत में भारी उछाल आया। एमसीएक्स पर सोना 1 लाख 2 हजार के पार पहुंच चुका है। इस उछाल के साथ सोने ने इतिहास बना दिया। इसकी कीमत पहली बार 1 लाख 2300 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच गई है। इस लेवल पर पहुंचने में सोने को सिर्फ 34 दिन का समय लगा। 7 मई 2025 को सोने के भाव 1 लाख 550 रुपए प्रति दस ग्राम थे। ईरान पर इजरायल के हमले से देश-विदेश टेंशन बढी है। इस कारण निवेशक अब सोने व चांदी में निवेश कर रहे हैं। ऐसे में सोने के दाम में जबरदस्त उछाल है। इसके अलावा क्रूड ऑयल के दाम में 13 फीसदी तक की उछाल आई है। इससे दुनियाभर में आर्थिक संकट गहरा गया है। इसके कारण दुनिया के ज्यादातर देश फिर से गोल्ड को स्टोर करने लगे हैं।

सोने व चांदी ने तोड़े रिकार्ड

ईरान व इजरायल के बीच तनाव की स्थिति होने से सोने व चांदी के भावों ने अब तक का सारा रेकोर्ड तोड़ दिया। लेकिन अब भी लोग सोने की खरीदारी कर रहे है। चांदी में दो दिन पहले ही तेजी आई थी जो आज रेकॉर्ड स्तर पर पहुंची है।

- नवरत्न मल संचेती, अध्यक्ष, ज्वैलर्स एसोसिएशन भीलवाड़ा