भीलवाड़ा

चांदी में 800 व सोना 200 रुपए नीचे गिरा

मंगलवार को चांदी व सोने के भाव में उतार-चढाव देखने को मिले। चांदी में 800 रुपए प्रति किलोग्राम की कमी आई है। जबकि सोने में 200 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट आई है।

less than 1 minute read
Aug 08, 2023
चांदी में 800 व सोना 200 रुपए नीचे गिरा

भीलवाड़ा @ पत्रिका. भीलवाड़ा कृषि मंडी में मंगलवार को फसलों से भाव इस प्रकार रहे। गेहूं 2370 से 2550, मक्का 2000 से 2700, चना 4800 से 5200, जौ 1650 से 1750, सरसों 5000 से 5350 रुपए, अजवाइन 16500 से 18500 हजार रुपए प्रति क्विंटल बोले गए।

भीलवाड़ा सर्राफा- मंगलवार को चांदी व सोने के भाव में उतार-चढाव देखने को मिले। चांदी में 800 रुपए प्रति किलोग्राम की कमी आई है। जबकि सोने में 200 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट आई है। चांदी प्रति किलो -71500, टंच -71550, सोना 10 ग्राम- 60300 जेवराती-56700 रवा- 60250 कलदार- 790 रुपए प्रति नग।

भीलवाड़ा किराणा- चीनी 42, मूंग मोगर 120, उड़द मोगर 120, तुअर दाल 150 से 155, मूंग दाल 110, उड़द दाल 115, चना दाल 65, मसूर दाल 85, मैदा 40, सूजी 45, चावल टुकड़ी बासमती 55, चावल बासमती 115से 120, देसी घी 560 से 570 (प्रति लीटर), तेल मूंगफली 195 से 200 रुपए (प्रति लीटर), तेल सोयाबीन 130, तेल सरसों 170-175, सौंफ 300 से 400, जीरा 700 से 750, मैथी 90, धनिया साबुत 120 से 140, राई 80 से 100, अजवाइन 270 से 310, चायपत्ती 340 से 400, गोला 200, काबूली चना 150, काला चना 70, पोहा 52, गेहूं का आटा 30 से 32, बेसन 70, हल्दी पिसी 180 से 200, मिर्च 300 से 400 रुपए प्रति किलो के भाव रहे।

Published on:
08 Aug 2023 07:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर