
सांवलियाजी के दरबार में चांदी का स्कूटर
सांवलियाजी के दरबार में जो मांगा है वह मिलता आया है, ऐसी मान्यता है। यह भी सच है कि जिसकी मन्नत पूरी हुई है तो उसने भी दिलखोल कर भगवान को चढ़ावा चढ़ाया है। यही कारण है कि यहां भंडारे से एक साल में करीब दस करोड़ से अधिक की नकदी व लाखों के जेवर इस साल निकले है। कई भक्त तो जो मन्नतें पूरी हो रही है, उसके प्रतीक भी चांदी व सोने चांदी के जेवर में ढाल कर चढ़ा रहे है।
प्रख्यात कृष्ण धाम सांवलिया जी मंदिर में रविवार को तीन श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से एक किलो से ज्यादा वजनी रजत निर्मित इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर का मॉडल भेंट किया है । जानकारी के अनुसार सांवलिया जी मंदिर में इलेक्ट्रिक स्कूटर व्यवसाय से जुड़े व्यवसायी प्रहलाद जाट निवासी परमेश्वर पुरा, कैलाश चंद्र जाट केरिंग खेड़ा व प्रकाश जाट निवासी मुलकदासजी की खेडी निवासी ने 1 किलो 119 ग्राम वजनी चांदी से निर्मित इलेक्टि्रक स्कूटर भेंट कर रसीद प्राप्त की है।
इधर, डूंगला उपखंड क्षेत्र के करसाना ग्राम पंचायत के पराना स्थित भगवान श्री नरसिंह जी के मंदिर में एक भक्त की ओर से भगवान को एक चांदी का अफीम का पौधा चढ़ाया गया है, जिसकी भी क्षेत्र में चर्चा है। बताया गया है कि भगवान श्री नरसिंह जी के मंदिर में एक अज्ञात भक्त ने अपनी मन्नत पूरी होने पर भगवान श्री नरसिंह जी के श्री चरणों में एक चांदी से निर्मित अफीम डोडा सहित पूरे पौधा का प्रतीक चिंह चढ़ाया है।
Published on:
09 Jul 2023 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
