21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा चुनाव का छठा दिन: 23 जनों ने 33 पर्चे भरे

भीलवाड़ा विधानसभा चुनाव में शनिवार को छठे दिन 23 जनों ने 33 नामांकन पत्र दाखिल किए। अब तक 43 प्रत्याशी 59 पर्चे भर चुके हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
विधानसभा चुनाव का छठा दिन: 23 जनों ने 33 पर्चे भरे

विधानसभा चुनाव का छठा दिन: 23 जनों ने 33 पर्चे भरे

भीलवाड़ा विधानसभा चुनाव में शनिवार को छठे दिन 23 जनों ने 33 नामांकन पत्र दाखिल किए। अब तक 43 प्रत्याशी 59 पर्चे भर चुके हैं। रविवार को अवकाश के चलते नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जा सकेंगे। नामांकन का सोमवार को अन्तिम दिन रहेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार आसीन्द में गोपाललाल खटीक व सम्पत ने निर्दलीय, हगामीलाल मेवाड़ा ने कांग्रेस, जब्बरसिंह सांखला ने भाजपा, राधेश्याम वैष्णव ने अम्बेडकर पार्टी ऑफ इंडिया से नामांकन भरा। मांडल से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल जाट तथा अनुराग टांक ने राइट टु रिकॉल पार्टी, सहाड़ा से भाजपा प्रत्याशी लादूलाल पितलिया व बद्रीलाल जाट ने रालोपा से पर्चा भरा। भीलवाड़ा से मधुबाला महाजन भाजपा व निर्दलीय, ओमप्रकाश नराणीवाल, मंजू पोखरना तथा बृजराज कृष्ण उपाध्याय ने कांग्रेस, कमलेश व अनुराग ने निर्दलीय, अशोक कोठारी ने भाजपा व निर्दलीय तथा अब्दुल रज्जाक अंसारी ने एसडीपीआई से पर्चा भरा। शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से रामदयाल ने कांग्रेस तथा पूरणमल खटीक ने आप से पर्चा भरा। जहाजपुर से भाजपा से गोपीचंद मीणा, गोवर्धन गुर्जर निर्दलीय तथा भारती ठाकुर ने बीएसपी से पर्चा भरा। मांडलगढ़ से भवाना गुर्जर ने भारत आदिवासी पार्टी से नामांकन भरा है।