
Skaters enthusiasm shown to the world record in bhilwara
भीलवाड़ा।
एक्स टेक स्केटिंग स्कूल व स्पोर्ट्स हब के 40 खिलाड़ी स्केटिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए पहियों पर दौड़े । यह कोशिश कांचीपुरम सोसाइटी में सोमवार सांय हुई । भीलवाड़ा के 40 स्केटर्स ने पार्टिसिपेट किया । जो भी बच्चे इस रिकॉर्ड के लिए आये थे उन सभी बच्चों का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड , लिम्का बुक ऑफ इंडिया रिकॉर्ड ,यूनिक बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स व एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए भेजा जाएगा । इस रिकॉर्ड का टाइटल था " मैक्सिमम पीपल स्केटिंग इन आल इंडिया ।
एक्स टेक स्केटिंग स्कूल के कोच व स्पोर्ट्स हब के डायरेक्टर अंशुल विजयवर्गीय ने बताया कि जो भी बच्चे स्केटिंग के वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए आये उन सभी बचो का नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज किया जाएगा । ये रिकॉर्ड पूरे भारत में सभी राज्यो मैं किया जाएगा इस रिकॉर्ड में पूरे इंडिया के स्केटर्स ने अपने अपने राज्यो में भाग लिया है ।
स्पोर्ट्स ऑफ डायरेक्टर अंशुल विजयवर्गीय ने बताया कि इस रिकॉर्ड में भीलवाड़ा के 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया था मेहर बेसवॉल ,मिहिर बेसवॉल आर्यन बंसल, इशांत सिंह चौहान, किशन मीणा ,रचित शर्मा ,श्रेयान अग्रवाल, भव्य पाराशर ,भव्य लाहोटी ,चिरायु लाहोटी ,नमन गर्ग, दक्ष अरोरा ,सोहम सोनी, अनिका इनाणी, प्रियांशु व्यास, वंश कोगटा, भूमिका नुवाल, निहान चौधरी ,यश मंडोरा, प्रथम अग्रवाल, पार्थ तोषनीवाल, दर्शाली अग्रवाल ,नक्षत्र काबरा, सुधांग बलिसेरी, शौर्य व्रत सिंह, कीर्ति वर्धन सिंह, सूर्य प्रताप सिंह चावदा, रिदम विजयवर्गीय , दक्ष मंगनानी , कनिष्क अग्रवाल , जानवी राठौर, रिद्धिमा कच्छावा, दीया अग्रवाल ,इतिष गोदा ,पंकज शर्मा, देवम अग्रवाल, अनिरुद्ध चेचाणी ,आरिका विजयवर्गीय , सुहानी व्यास ।
Published on:
19 Jun 2018 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
