
हनुमाननगर थाना पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए लग्जरी कार से एक लाख रुपए का डोडा चूरा बरामद किया। मौके से भाग रहे तीन जनों को घेराबंदी करके पकड़ लिया।
हनुमाननगर।
हनुमाननगर थाना पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए लग्जरी कार से एक लाख रुपए का डोडा चूरा बरामद किया। मौके से भाग रहे तीन जनों को घेराबंदी करके पकड़ लिया। आरोपितों ने पकड़ में आने से पहले बूंदी जिले के हिण्डोली थाना पुलिस की दो जगह नाकाबंदी तोड़ी थी। यहीं नहीं टोलनाके के बेरियर तोड़कर भी आगे बढ़ गए। तीनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया।
थानाप्रभारी भूपेश शर्मा ने बताया कि हिण्डोली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कोटा की ओर से आ रही कार में अवैध रूप से डोडा चूरा तस्करी करके लाया जा रहा है। सूचना पर हिण्डोली पुलिस ने इलाके में दो जगह नाकाबंदी की, लेकिन कार चालक दोनों स्थानों पर नाकाबंदी तोड़कर आगे बढ़ गया। इसके बाद पेच की बावड़ी स्थित टोलनाके पर भी बेरियर तोड़कर बिना टोल राशि चुकाए कार भगा ले गए। इस पर थाना प्रभारी शर्मा ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर चिन्ताहरण मोड़ के निकट नाकाबंदी की।
नाकाबंदी में कार को रोकने का प्रयास किया। चालक कार को डिवाइडर पर चढ़ाकर भाग गया। कुछ दूरी पर जाने के बाद कार बंद हो गई। इसके चलते कार से उतर कर तीन जनें भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने पीछा करके तीनों को पकड़ लिया। तीनों को थाने लाया गया। पूछताछ में अपना नाम सरदार शहर (चुरू) निवासी सुभाष कुमार, बलेरी (चुरू) निवासी इमीचंद तथा वाल्मिकी कॉलोनी सरदार शहर निवासी संदीप उर्फ सोनूराम को गिरफ्तार किया। कार से 49 किलो डोडा चूरा बरामद किया।
आड़े लगा दी ट्रैक्टर ट्रॉली, सफल रही योजना
थानाधिकारी भूपेश शर्मा ने बताया कि हिण्डोली पुलिस से मिली सूचना के बाद हनुमाननगर पुलिस सर्तक हो गई। पुलिस ने आरोपितों को कार वाली लेन पर पहले से टै्रक्टर-ट्रॉली व निजी कार आड़े लगा दिए। डिवाइडर से निकलने की संभावना के चलते पुलिस ने यहां पर भी पत्थर रख दिए। इस दौरान तेज रफ्तार से आए तस्करों ने कार को डिवाइडर के बीच से निकालना चाहा, लेकिन कार का निचला हिस्सा यहां रखे पत्थरों से टकरा गया। इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई तथा चेम्बर व इंजन को नुकसान पहुंचा।
इसके बावजूद तस्करों ने कार को भगा ले जाने का प्रयास किया। करीब 200 मीटर दूर जाने के बाद कार बंद हो गई। जिसे छोड़कर तस्कर भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया। सूचना आने के बाद इस पूरी योजना में थोड़ी से देरी होने पर तस्करी भाग निकलते। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में डोडा चूरा तस्करी का एक सप्ताह में यह दूसरा मामला है। इससे पहले भी गत 28 मार्च को हनुमाननगर पुलिस ने सावर मार्ग पर मुंशीपुरा गांव के समीप कार से दो बोरे डोडा चूरा पकड़ा था। जिसमें दो आरोपित फरार हो गए थे।
Published on:
04 Apr 2018 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
