
तस्करों की कार ने बाइक सवार को कुचला
चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं थाना क्षेत्र में जोगणिया माता रोड पर बुधवार सुबह तेज रफ्तार से आई कार ने एक बाइक को टक्कर मारी दी। बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। कार भी क्षतिग्रस्त होकर सड़क के किनारे फंस गई और उसमें मौजूद लोग भाग छूटे। क्षतिग्रस्त कार से पुलिस ने दो कट्टों में भरा डोडा चूरा बरामद किया। taskaron kee kaar ne baik savaar ko kuchala
थाना प्रभारी भगवान लाल के अनुसार बुधवार सुबह चंदा खेड़ी निवासी कैलाश (65) पुत्र चुन्नीलाल धाकड़ दर्शन के लिए जोगणिया माताजी जा रहा था। इसी दौरान श्रीनगर से जोगणिया माताजी की तरफ जा रही अनियंत्रित कार ने पीछे से कैलाश की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक उछल कर सड़क से दूर जा गिरी। कार भी क्षतिग्रस्त होकर एक साइड हो कर टकरा कर रूक गई। टक्कर से बाइक सवार कैलाश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
टक्कर के बाद कार में सवार दोनों जने मौके से पैदल ही भाग छूटे। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। तलाशी के दौरान कार से 2 कट्टों में 44 किलो 600 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार एवं डोडा चूरा जप्त कर लिए । पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपर्द कर दिया। कार चेसिस व नम्बर के आधार पर कार मालिक व उसमें सवार लोगों की तलाश कर रही है।
Published on:
07 Jun 2023 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
