
Spending time with books, TV channels and family in bhilwara
भीलवाड़ा .
संगम ग्रुप ऑफ इण्डस्ट्री के चैयरमेन रामपाल सोनी बताते है कि जनता कफ्र्यू के बाद लॉक डाउन होने पर लोग घरों में समय बिताने के लिए नए-नए तरीके खोज रहे हैं। पुराने दोस्तों का वाट्सएप ग्रुप बनाकर, किताब पढ़कर, सोशल मीडिया, टीवी चैनल्स देखकर समय बिता रहे हैं। परिवार में सभी सदस्यों के साथ बैठकर कभी चर्चा करते है तो कुछ समय खेलने में भी बिता रहे है। वर्षों से जो अपने परिवार को समय नहीं दे पा रहे थे वह परिवार के बीच समय बिता रहे हैं। घरों को सेनेटाइज करने का भी काम किया जा रहा है। अपने वाट्सएप ग्रुपों पर अब व भविष्य में होने वाले कारोबार को लेकर चर्चा कर रहे हैं। भागमभाग लाइफ में रिश्तेदारों व अपनों से बात करने की फुर्सत नहीं मिलती थी अब वह वीडियो कॉल कर रहे हैं। सुबह-सुबह योग व प्रणायाम करने के बाद पौधो की देखभाल भी कर लेते है। उद्योग सभी बन्द है। स्पिनिंग इकाईयों में २० से ३० प्रतिशत का उत्पादन शुरू किया है, लेकिन जबतक सभी उद्योग नहीं चलेंगे, बाजार में रुपए का चन नहीं बढ़ेगा तब तक व्यापार अपनी गति नहीं पकड़ पाएगा। निर्यात को ऑर्डर तो हो जाएंगे लेकिन उनकी खपत कहां होगी।
संदेश....लोग इस लॉक डाउन को समझें और चाहरदिवारी के अंदर रहें। पड़ोस में न जाएं और बाजार आवश्यकता पडऩे पर जाएं। डबल्यूएचओ की बेवसाइट पर कोरोना को लेकर जो गाइड लाइन दे रखी है उसे पढ़कर लोगों तक पहुंचा रहे हैं।
.........................
गार्डन में योगा व पौधों की देखभाल में निकल रहे समय
भीलवाड़ा . नितिन स्पिनर्स के चैयरमेन एवं राजस्थान टेक्सटाइल मिल्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष आरएल नोलखा बताते है कि वे सुबह उठकर घर में ही बने गार्डन में समय बिताते है। योग करना अब उन्हें अच्छा लगने लगा है। हालांकि योग पहले भी करते थे लेकिन अब समय ज्यादा मिल रहा है। परिवार के साथ रहकर चर्चा करते है। मोबाइल पर आने वाले हर मैसेज को पढऩे के साथ अपने दोस्तों को भी जवाब देते है। टीवी देखने के बाद राजस्थान पत्रिका का पूरी तरह से अध्ययन कर रहे है। २० व २१ अप्रेल से नितिन स्पिनर्स की दोनो यूनिट को चालू किया है। मिले वही चालू हो रही जहां श्रमिक रहते है। व्हाट्सएप सहित अन्य एप के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग से बढ़ी दूरियों को कम करने का काम कर रहे है। अपने अनुभव और आसपास की गतिविधियों को वीडियो कॉल के माध्यम से दोस्तों और रिश्तेदारों से साझा कर रहे हैं। फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिकों की जांच करने के बाद ही काम पर ले रहे है। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जा रही है।
संदेश.....
केन्द्र व राज्य सरकार कोरोना को लेकर जो एडवाइजरी जारी कर रहे है उसकी सभी को पालना करनी चाहिए। ताकि कोरोना की चेन को तोड़ सके। आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर जाए। मास्क लगाकर ही निकले।
Published on:
24 Apr 2020 11:58 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
