
सरसों का बीज ले रहे एक उपभोक्ता का तीस हजार रुपए से भरा बैग पार कर लेने की घटना सीसीटीवी में देखते लोग
मांडल।
कस्बे में एक दुकान से सरसों का बीज ले रहे एक उपभोक्ता का तीस हजार रुपए से भरा बैग कोई पार कर ले गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो फुटेज में एक बाल अपचारी कैद हुआ जो उपभोक्ता की बाइक के आस—पास मंडरा रहा था। जिसमें पूरा घटनाक्रम कैद हो गया। पुलिस बाल अपचारी को तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार नीम का खेड़ा निवासी श्यामलाल सुवालका बैंक से तीस हजार रुपए निकलवाकर बाजार में एक दुकान से सरसों का बीज ले रहे थे। उन्होंने बाइक खड़ी की तथा बीज लेने लगे। इसी दौरान एक बाल अपचारी बाइक पर रख बैग पार कर ले गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकलवाए। जिसमें पूरा घटनाक्रम कैद हो गया। पुलिस बाल अपचारी को तलाश कर रही है।
निर्माणाधीन मकान में आग, बालियां जली
मंगरोप थाना क्षेत्र के मंडपिया स्टेशन स्थित एक निर्माणाधीन मकान में रविवार देर रात आग लग गई। आग से वहां रखी बलियां जल गई। एक पक्ष के लोग इसे आगजनी बता रहे हैं। जबकि दूसरा पक्ष शॉर्ट सर्किट से आग मान रहा है। एक पक्ष के लोगों का मानना है कि मकान में आग लगाई गई। देर रात हुई इस घटना से पुलिस हरकत में आ गई। उसके बाद मंगरोप और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आग पर काबू पाकर 10 जनों को हिरासत में लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि इस संबंध में किसी ने मंगरोप थाने में रिपोर्ट नही दी है।
14 माह से उप स्वास्थ्य केंद्र पर लगा ताला, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
रालया क्षेत्र के ईरांस गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र पर 14 माह से ताला लटका हुआ है। जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। इस समय मौसमी बीमारियों का के चलते ग्रामीणों को तीन किलोमीटर दूर जाकर उपचार कराना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार उप स्वास्थ्य केंद्र पर 14 माह से ताला में बंद है। इधर ग्रामीण मौसमी बीमारियों के चलते उपचार से महरूम है। ग्रामीणों को तीन किलोमीटर दूर जाकर उपचार कराने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने चिकित्सा विभाग के खिलाफ नारे लगा प्रदर्शन किया।
Published on:
30 Oct 2017 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
