23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ढीली गश्त व्यवस्था से चोरों की मौज, आधा दर्जन मकानों के चटकाए ताले

चोर जहाजपुर रोड के आधा दर्जन मकानों के ताले तोड़कर नकद रुपए व हाथों में पहनने के चांदी के कातरिए चोरी कर ले गए

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Stolen in half a dozen houses in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

कस्बे में रविवार रात को चोर जहाजपुर रोड के आधा दर्जन मकानों के ताले तोड़कर नकद रुपए व हाथों में पहनने के चांदी के कातरिए चोरी कर ले गए

कोटडी।

कस्बे में रविवार रात को चोर जहाजपुर रोड के आधा दर्जन मकानों के ताले तोड़कर नकद रुपए व हाथों में पहनने के चांदी के कातरिए चोरी कर ले गए। पुलिस मौके पर पहुंची अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।

READ: देश की संसद बना रही थी कानून, उधर युवक ने ठानी दरिंदगी की, अपहरण किया तो किशोरी ने इरादे भांप बाइक से कूद बचाई जान


जानकारी के अनुसार वेल्डिंग व्यवसायी सत्यनारायण लोहार ने बताया देर रात चोरों ने घर के पीछे की दीवार फांदकर मकान में प्रवेश किया दो कमरों के ताले तोड़कर बचत के लिए रखे लोहे के गले को तोड़कर उसमें रखी राशि व नौकर का वेतन 5 हजार तथा दो कपड़ों से भरी लोहे की पेटी को साथ ले गए। उनके ताले तोड़कर डांगी शोरूम के पिछवाड़े फेंक गए। पपलाज रोड पर वेल्डिंग व्यवसायी शंभूलाल लोहार के कारखाने का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया कमरे से सेट टॉप बॉक्स ले उड़े । पेटी में रखें चांदी के कातरीये चुराकर ले गए।

READ: स्वाइन फ्लू की दस्तक, चिकित्सा विभाग में मचा हड़कंप, युवक को जयपुर किया रैफर


चोरी की जानकारी उस समय मिली जब शंभू का बड़ा भाई सत्यनारायण कारखाने खोलने गया। गैराज में रखे सरियों से अलमारी के ताले तोड़े व सामान चुराया । पेट्रोल पंप के सामने होटल व्यवसायी श्याम लाल अहीर की दुकान व नोहरे के ताले भी चोरों ने तोड़ गौशाला के दान पात्र की राशि ले गए। 70 वर्षीय रामकन्या देवी बड़ेला मकान में सामान बिखरा हुआ मिला। रामकन्या देवी ने बताया 2 हजार चोरी हो गए। इसी प्रकार खाद बीज व्यवसाय पीरु मोहम्मद के मकान का ताला भी तोड़ा पर वहां कुछ हाथ नहीं लगा । होंडा़ शोरूम के सामने छीतर सिंह के मकान के गेट के ताले तोड़कर सामान को बिखेर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।