29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना बताए मुख्यालय छोड़ा तो सभापति ने लगाई अनुपस्थिति, आयुक्त बोले- उन्हें अधिकार ही नहीं

नगर परिषद में सभापति व आयुक्त के बीच चल रहे विवाद में एक और घटना हुई है

2 min read
Google source verification

भीलवाड़ा।

नगर परिषद में सभापति व आयुक्त के बीच चल रहे विवाद में एक और घटना हुई है। इसमें आयुक्त पद्मसिंह नरूका ने सोमवार को बिना बताए मुख्यालय छोड़ दिया। इस पर सभापति ललिता समदानी ने रजिस्टर में क्रॉस लगा दिया है। इससे पहले 15 मई को भी आयुक्त को चित्तौडग़ढ़ में हुई अधिकारियों की बैठक में बुलाया गया था, लेकिन वे भीलवाड़ा से बाहर होने का तर्क देकर नहीं गए।

READ: राजस्‍थान में यहां शिक्षा विभाग ने मृत पीटीआई को किया जिंदा, इतना ही नहीं और कर दिया तबादला


स्वायत शासन विभाग के शासन सचिव नवीन महाजन ने इस दिन तीन जिले के अधिकारियों की मीटिंग चितौडग़ढ़ में ली थी। जब उनसे मीटिंग में नहीं आने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि वे भीलवाड़ा में नहीं हैं और बाहर गए हुए हैं। जबकि हकीकत ये है कि 15 मई को आयुक्त भीलवाड़ा नगर परिषद में ही थे और उनके रजिस्टर में हस्ताक्षर भी है। नाराज शासन सचिव महाजन ने मीटिंग से ही भीलवाड़ा कलक्टर शुचि त्यागी से जानकारी ली।

READ: युवक के साथ जेल में मारपीट और टॉयलेट में बंद रखने के मामले की जांच शुरू, कोर्ट के आदेश पर कोतवाली कर रही जांच


सीएम घोषणा के काम भी अटके

महाजन की बैठक में सामने आया कि जो काम मुख्यमंत्री घोषणा के थे, वे भी पूरे नहीं हो रहे। अंबेडकर भवन और सड़कों के नवीनीकरण के काम आयुक्त के स्तर पर अटका हुआ है। आठ सड़कों के नवीनीकरण के लिए राज्य सरकार ने आठ करोड़ रुपए का बजट जारी किया था, लेकिन अभी तक फाइलें आगे नहीं जा रही है।

इन फाइलों पर भी चर्चा लिखा गया है। अब इन पर चर्चा कौन करेगा, यह असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
परिषद आयुक्त नरूका सोमवार को भी कार्यालय में नहीं थे। सभापति ललिता समदानी ने हाजिरी रजिस्टर में उनके नाम के सामने 21 मई के कॉलम में क्रॉस लगा दिया। इस बारे में आयुक्त का कहना था कि उन्हें क्रॉस लगाने का अधिकार ही नहीं है। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया है कि आपस में बोलचाल भी नहीं होती है। एेसे में नगर परिषद के काम प्रभावित हो रहे हैं।


उन्हें बाहर जाने से पहले बताना चाहिए
आयुक्त को बाहर जाते समय सूचना देनी चाहिए। ये उनकी ड्यूटी है। यदि इस तरह बिना बताए बाहर जाएंगे, ये तो गलत बात है। इससे पहले भी वे चित्तौडग़ढ़ बैठक में नहीं गए है। उनकी इस कार्यशैली से शहर में जनहित के कई काम अटके हुए हैं।

ललिता समदानी, सभापति नगर परिषद


राजकाज से बाहर हूं
वैसे तो रजिस्टर पर मेरे नाम के आगे किसी को क्रॉस लगाने का अधिकार नहीं है। फिर भी लगाया है तो अच्छी बात है। मैं मीटिंग में क्यों नहीं गया, इसका कोई कारण हो सकता है। मैं राजकार्य के कारण शहर से बाहर था।
पद्मसिंह नरूका, आयुक्त नगर परिषद