भीलवाड़ा. नगर परिषद के फायरमैन से मारपीट के विरोध में गुरुवार को परिषदकर्मी लामबद्ध हो गए। नगर परिषद कर्मचारियों ने मारपीट के विरोध में हड़ताल की और प्रदर्शन किया। आरोपी पर कार्रवाई की मांग लेकर सभापति और आयुक्त को ज्ञापन दिया। इसके बाद कर्मचारी रैली के रूप में नगर परिषद से कलक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। इसमें आरोपी पर कार्रवाई की मांग की। इस बीच कोतवाली पुलिस ने दोनों तरफ से दी गई रिपोर्ट पर परस्पर मामला दर्ज किया। मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार राजस्थान नगर पालिका कर्मचारी फेडरेशन के प्रदेश संगठन मंत्री हरनारायण माली व अध्यक्ष विजय लोढ़ा के नेतृत्व में कर्मचारी सुबह परिषद परिसर के पार्क में जमा हुए। प्रशासन शहरों के संग अभियान में लिपिक का कार्य कर रहे फायरमैन कैलाश सालवी ने आरोप लगाया कि बुधवार दोपहर एक बजे अपनी सीट पर काम कर रहा था कि आरटीआई कार्यकर्ता मोतीलाल सिंघानिया वहां पहुंचा। मोतीलाल ने उससे बदसलूकी व मारपीट की। शोरगुल सुनकर अन्य कर्मचारी एकत्र हुए तो वह भाग गया। मोतीलाल आरटीआई लगाकर परेशान करता है। झूठी शिकायत करता है। घटना के विरोध में कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। कामकाज का बहिष्कार कर हड़ताल पर उतर गए। परिषद काम से आने वाले लोगों को हड़ताल से परेशानी उठानी पड़ी। माली ने बताया कि शुक्रवार को हड़ताल जारी रहेगी।
कार्रवाई नहीं तो सफाई कर्मचारी भी उतरेंगे समर्थन में
अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष राजेश मल्होत्रा ने चेताया कि मोतीलाल के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो सोमवार से सभी सफाई कर्मचारी भी हड़ताल पर उतर जाएंगे। फायरमैन सालवी की ओर से कोतवाली में दी रिपोर्ट पर सिंघानिया के खिलाफ मारपीट कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कराया गया। कर्मचारियों ने सभापति राकेश पाठक व आयुक्त दुर्गाकुमारी को भी ज्ञापन देकर इस तरह के माहौल में काम करने में मुश्किल बताया। आयुक्त ने बुधवार को ही पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था। उधर, सिंघानिया ने भी फायरमैन के खिलाफ मारपीट का मामला कोतवाली में दर्ज कराया है। कोतवाली प्रभारी सुरेश चौधरी का कहना है कि दोनों तरफ से दी रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
इनका कहना है
किसी बाहरी व्यक्ति की ओर से कार्यालय में कर्मचारी के साथ मारपीट करना गलत है। कर्मचारियों के हितों की रक्षा करेंगे। कर्मचारियों ने ज्ञापन दिया। कानूनी कार्रवाई जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ही कर सकते हैं। मूल ही ज्ञापन उन्हें भेज दिया।
– राकेश पाठक, सभापति, नगर परिषद
कर्मचारियों ने मारपीट को लेकर ज्ञापन दिया था। बुधवार को पुलिस अधीक्षक को नियमानुसार कानूनी कार्रवाई के लिए पत्र लिख दिया था।
– दुर्गा कुमारी, आयुक्त, नगर परिषद
…..
फोटो…कैप्शन….
भीलवाड़ा. नगर परिषद में प्रदर्शन करते कर्मचारी।