30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामग्री खरीद काम कराया, नहीं चुकाए 607 करोड़

करोड़ों रुपए का काम करा लिया लेकिन सामग्री मद से छह माह से भी अधिक समय से राशि नहीं मिलने से निर्माण अटके

2 min read
Google source verification
bhilwara, bhilwara news, Stuck in construction not getting money,  Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

करोड़ों रुपए का काम करा लिया लेकिन सामग्री मद से छह माह से भी अधिक समय से राशि नहीं मिलने से निर्माण अटके

भीलवाड़ा।
केन्द्र सरकार की मनरेगा योजना के तहत राज्य सरकार ने प्रदेश में करोड़ों रुपए का काम करा लिया लेकिन सामग्री मद से छह माह से भी अधिक समय से राशि नहीं मिलने से कई निर्माण अटक गए। अब ठेकेदार भी सामान देने से मना करने लगे हैं। ऐसे में सरकार ने मामले को केन्द्र तक पहुंचाने को पत्र लिखा है। जिले की अधिकांश पंचायतों का पैसा फंसा है। जिले के करीब 49.14 करोड़ रुपए आने हैं।

READ: बड़लियास होगा नया थाना, चार थानों के टूटकर मिलेगा क्षेत्राधिकार


पंचायतों में मनरेगा में काम के लिए सामग्री उधार मंगवा ली। अब ठेकेदार पैसा मांग रहे हैं लेकिन पंचायतों के पास पैसा नहीं है। कई जगह काम बंद है। सरपंच संघ ने ज्ञापन देकर सामग्री मद का भुगतान की मांग की। जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाड़ा व भाजपा अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल ने सीएम वसुंधरा राजे को मालेसरी दौरे में इससे अवगत कराया था। मंगलवार को भी हाड़ा ने पुन: मंत्री से बात कर राशि दिलाने की मांग की है।

READ: पोषाहार में निकली इल्ली तो ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए स्कूल पर लगाया ताला

सौ करोड़ में भी नहीं मिली राशि
अधिकारियों का कहना है कि केन्द्र सरकार ने राज्य को करीब सौ करोड़ रुपए दिए थे लेकिन इसमें भीलवाड़ा जिले को कुछ नहीं मिला। हालांकि मुख्यमंत्री को शिकायत कराने के बाद 9.50 करोड़ की राशि मिली थी।


सर्वाधिक आसीन्द व कम सहाड़ा में
जिला परिषद के अनुसार सभी जिलों में सामग्री मद से राशि बकाया है। कई बार पत्र लिखे जा चुके हैं। जिले में सर्वाधिक आसीन्द पंचायत समिति में २००४ लाख रुपए का राशि बकाया है। मेट कारीगर की राशि भी करीब ८५ लाख बकाया है। सबसे कम सहाड़ा में १२० लाख रुपए तथा मेट कारीगर में 1.37 लाख रुपए बकाया हैं।

यह है जिले की स्थिति
ब्लॉक राशि लाख में
बिजौलियां 212
आसीन्द 2005
कोटड़ी 159
जहाजपुर 312
बनेड़ा 246
माण्डल 427
माण्डलगढ़ 229
रायपुर 395
शाहपुरा 371
सुवाणा 156
सहाड़ा 121
हुरड़ा 281
कुल योग 4918

जल्द मिलेगी राशि
मनरेगा में सामग्री मद की बकाया दिलाने के लिए पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ से बात की है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि कुछ दिन में प्रदेश को बकाया राशि मिल जाएगी। उस आधार पर भीलवाड़ा को भी बकाया का भुगतान कर देंगे।
शक्तिसिंह हाड़ा, जिला प्रमुख भीलवाड़ा

Story Loader