
करोड़ों रुपए का काम करा लिया लेकिन सामग्री मद से छह माह से भी अधिक समय से राशि नहीं मिलने से निर्माण अटके
भीलवाड़ा।
केन्द्र सरकार की मनरेगा योजना के तहत राज्य सरकार ने प्रदेश में करोड़ों रुपए का काम करा लिया लेकिन सामग्री मद से छह माह से भी अधिक समय से राशि नहीं मिलने से कई निर्माण अटक गए। अब ठेकेदार भी सामान देने से मना करने लगे हैं। ऐसे में सरकार ने मामले को केन्द्र तक पहुंचाने को पत्र लिखा है। जिले की अधिकांश पंचायतों का पैसा फंसा है। जिले के करीब 49.14 करोड़ रुपए आने हैं।
पंचायतों में मनरेगा में काम के लिए सामग्री उधार मंगवा ली। अब ठेकेदार पैसा मांग रहे हैं लेकिन पंचायतों के पास पैसा नहीं है। कई जगह काम बंद है। सरपंच संघ ने ज्ञापन देकर सामग्री मद का भुगतान की मांग की। जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाड़ा व भाजपा अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल ने सीएम वसुंधरा राजे को मालेसरी दौरे में इससे अवगत कराया था। मंगलवार को भी हाड़ा ने पुन: मंत्री से बात कर राशि दिलाने की मांग की है।
सौ करोड़ में भी नहीं मिली राशि
अधिकारियों का कहना है कि केन्द्र सरकार ने राज्य को करीब सौ करोड़ रुपए दिए थे लेकिन इसमें भीलवाड़ा जिले को कुछ नहीं मिला। हालांकि मुख्यमंत्री को शिकायत कराने के बाद 9.50 करोड़ की राशि मिली थी।
सर्वाधिक आसीन्द व कम सहाड़ा में
जिला परिषद के अनुसार सभी जिलों में सामग्री मद से राशि बकाया है। कई बार पत्र लिखे जा चुके हैं। जिले में सर्वाधिक आसीन्द पंचायत समिति में २००४ लाख रुपए का राशि बकाया है। मेट कारीगर की राशि भी करीब ८५ लाख बकाया है। सबसे कम सहाड़ा में १२० लाख रुपए तथा मेट कारीगर में 1.37 लाख रुपए बकाया हैं।
जल्द मिलेगी राशि
मनरेगा में सामग्री मद की बकाया दिलाने के लिए पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ से बात की है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि कुछ दिन में प्रदेश को बकाया राशि मिल जाएगी। उस आधार पर भीलवाड़ा को भी बकाया का भुगतान कर देंगे।
शक्तिसिंह हाड़ा, जिला प्रमुख भीलवाड़ा
Published on:
04 Apr 2018 01:16 pm

बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
