24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉलेजों में मतदान की तैयारी पूरी, सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

शहर सहित जिलेभर के राजकीय महाविद्यालयों में मंगलवार को मतदान होगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
एमएलवी व एसएमएम कॉलेज में वादों पर राजनीति: हम अध्यक्ष बने तो बदल देंगे कॉलेज की तस्वीर

एमएलवी व एसएमएम कॉलेज में वादों पर राजनीति: हम अध्यक्ष बने तो बदल देंगे कॉलेज की तस्वीर

भीलवाड़ा।

शहर सहित जिलेभर के राजकीय महाविद्यालयों में मंगलवार को मतदान होगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक मतदान होगा।

इससे पूर्व सोमवार शाम को पांच बजे प्रचार का शोर थम गया। कॉलेजों में प्रमुख मुकाबला एबीवीपी व एनएसयूआई प्रत्याशियों के बीच है। चुनाव को लेकर शहर के साथ ही शाहपुरा, रायपुर, बनेड़ा, आसींद में चुनावी माहौल नजर आ रहा है। विद्यार्थियों को मतदान के लिए परिचय पत्र साथ लाना होगा। बिना परिचय पत्र के प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

शाहपुरा. प्रताप सिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को हो रहे छात्रसंघ चुनावों को लेकर सोमवार को प्राचार्य कक्ष में प्राचार्य प्रो मधु दरगड़ व मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. रामावतार मीणा के नेतृत्व में बैठक हुई। चुनाव के लिए 8 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

बनेड़ा. राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को होने वाले छात्रसंघ चुनाव को लेकर सरगर्मियां रही। एबीवीपी ने आरोप लगाया कि एनएसयूआइ के प्रतिनिधियों ने फर्जी हस्ताक्षर कर कुछ छात्रों के परिचय पत्र जारी करवा लिए हैं। दूसरी ओर, एनएसयूआइ की ओर से कहा गया कि छात्रों की सहायता के लिए किसी सदस्य ने परिचय पत्र निकलवा भी लिए तो वापस उनको दे दिया गया। पुलिस और राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने समझाइश से मामला शांत करवाया। कॉलेज के प्राचार्य एसएल श्रीमाल ने बताया कि किसी भी छात्र को वोट देने से वंचित नहीं रखा जाएगा। किसी भी कारण से परिचय पत्र नहीं भी पहुंचा है, तो डुप्लीकेट परिचय पत्र जारी कर रहे हैं।