16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5वीं व 8वीं के छात्र पुनर्गणना के लिए कर सकेंगे आवेदन

12 जून तक स्कूल में जमा कर सकेंगे फॉर्म, 8वीं के लिए प्रति विषय 100 रुपए शुल्क तय

less than 1 minute read
Google source verification
Students of class 5th and 8th will be able to apply for recounting

Students of class 5th and 8th will be able to apply for recounting

राज्य में आयोजित कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थी अब पुनर्गणना के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए 5 से 12 जून तक का समय निर्धारित किया गया है। आवेदन संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य को जमा करवाना होगा। शिक्षा विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार केवल मुख्य विषयों के अंकों की ही पुनर्गणना की जाएगी। सत्रांक या आंतरिक मूल्यांकन अंकों की कोई पुन: गणना नहीं होगी। यह प्रक्रिया केवल उत्तरों में दिए गए अंकों की दोबारा गणना तक सीमित रहेगी। उत्तर पुस्तिका की दोबारा जांच नहीं की जाएगी।

शुल्क व्यवस्था और विषय चयन

विद्यार्थी कितने भी विषयों की पुनगणना के लिए आवेदन कर सकते हैं, किसी विषय संख्या की सीमा नहीं रखी गई है। कक्षा 5 की पुनर्गणना के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। कक्षा 8 के प्रत्येक विषय के लिए 100 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है।

पूर्व परीक्षक नहीं होंगे पुनर्गणना में शामिल

पूर्व में संबंधित विषय की उत्तरपुस्तिकाएं जांच चुके कार्मिकों को पुनर्गणना कार्य में नियुक्त नहीं किया जाएगा। इससे निष्पक्षता बनाए रखने का प्रयास किया गया है। राज्य शिक्षा विभागीय पंजीयक नरेंद्र कुमार सोनी ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि प्रक्रिया को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा किया जाएगा।

पुनर्गणना का समय-निर्धारण

कार्य विवरण तिथि

  • आवेदन स्कूल में जमा 12 जून तक
  • सूची डाइट को भेजना 13 जून
  • मूल्यांकन केंद्रों को सूचियां उपलब्ध कराना 16 जून
  • पुनर्गणना प्रक्रिया 18 से 28 जून
  • संशोधित अंक सूची डाइट को सौंपना 30 जून
  • परिवर्तित अंकों की रिपोर्ट पंजीयक को भेजना 1 जुलाई