25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी भी स्मार्ट क्लास में करेंगे पढ़ाई

निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी इंटरनेट उपलब्ध होगा

2 min read
Google source verification
bhilwara, bhilwara news, Students of government schools will study in Smart Class in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी इंटरनेट उपलब्ध होगा। इसके तहत राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद (रमसा) द्वारा जिले के 178 स्कूलों में ब्रॉडबैंड-इंटरनेट कनेक्शन करवाने को लेकर प्रत्येक स्कूल को 10 हजार 365 रुपए देने की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी हुई है

भीलवाड़ा।

निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी इंटरनेट उपलब्ध होगा। इसके तहत राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद (रमसा) द्वारा जिले के 178 स्कूलों में ब्रॉडबैंड-इंटरनेट कनेक्शन करवाने को लेकर प्रत्येक स्कूल को 10 हजार 365 रुपए देने की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी हुई है।जिले के 178 स्कूलों को ब्रॉडबैंड-इंटरनेट से जोडऩे पर 18 लाख 44 हजार 970 रुपए खर्च होंगे।

READ: लेटर ऑफ अंडरटेकिंग पर आरबीआई की रोक

ये वे स्कूल हैं, जिनमें पहले से इंटरनेट की सुविधा नहीं थी और बिना सुविधा के विद्यार्थियों को परेशान होना पड़ रहा था। अब विद्यार्थियों को स्कूल में ही इंटरनेट की सुविधा मिलेगी।निदेशालय की ओर से जारी निर्देश में स्पष्ट तौर पर स्कूलों का सर्वे कर कनेक्शन करने को कहा गया है। सर्वे के दौरान स्कूल भवन की स्थिति, कक्षा-कक्ष की स्थिति, बीएसएनएल की लाइन उस क्षेत्र में है या नहीं, बच्चों की संख्या आदि तथ्यों का संकलन कर जल्द रिपोर्ट भेजने को कहा है।

READ: बाबू गया प्रतिनियुक्ति पर, अस्पताल के 400 कर्मचारियों का वेतन अटका

विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षकों को भी लाभ

इस राशि से ब्रॉडबैंड का कनेक्शन होने पर विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षकों को भी फायदा होगा। वे विभागीय कार्य भी आसानी से कर सकेंगे। स्कूलों में इंटरनेट कनेक्शन होने से विद्यार्थियों को स्मार्ट क्लास और ई-क्लास की सुविधा भी मिल सकेगी। साथ ही विद्यार्थियों के बोर्ड परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन, निदेशालय व सरकार से प्राप्त आदेशों को तुरंत स्कूल में ही देख सकेंगे। कई स्थानों पर स्कूलों में बिजली कनेक्शन नहीं है, जिसकी वजह से भी इंटरनेट कनेक्शन में परेशानी आ रही थी। लेकिन अब स्कूलों को बजट मिलने से वे बेट्री आदि खरीद कर नेट की सुविधा चालू करा सकेंगे।

जल्द करवा देंगे कार्य
स्कूलों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन करने के लिए स्वीकृति मिल गई है। जिले के
178 स्कूलों में होने वालीखर्च राशि जमा हो गई है, ये कनेक्शन जल्द करवा दिए
जाएंगे। इसके लिए प्रयास शुरूकर दिए गए है।
योगेश पारीक, एडीपीसी, रमसा,
भीलवाड़ा

बड़ी खबरें

View All

भीलवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग