
क्रिकेट टीम चयन धांधली को लेकर महाविद्यालय के मुख्य द्वार को ताला लगा प्रदर्शन करते छात्र
भीलवाड़ा।
माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने कॉलेज क्रिकेट टीम चयन धांधली को लेकर महाविद्यालय के मुख्य द्वार को ताला लगा दिया। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज क्रिकेट टीम के चयन में धांधली हुई है।
जानकारी के अनुसार क्रिकेट टीम में चयन में हुई धांधली को लेकर अखिल भारतीय विद्याथी परिषद के नेतृत्व में छात्रों ने कॉलेज के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया तथा प्रदर्शन करने लगे। तालाबंदी के कारण महाविद्यालय के प्राचार्य एवं लेक्चरर सब गेट पर खड़े रहे। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा लेक्चर व प्राचार्य को अंदर पहुंचाया। छात्र लगातार नारे लगाते रहे।
छात्रों ने की स्कूल पर तालाबन्दी
काछोला क्षेेत्र के सरथला में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यापकों की मांग को लेकर सोमवार को स्कूल पर तालाबन्दी कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। स्कूल में बायोलॉजी सब्जेक्ट के शिक्षकों की कमी के कारण विद्यार्थियों ने जमकर हंगामा खड़ा कर रखा है। शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है। यहां से बायोलॉजी टीचर को दो माह पूर्व मांडलगढ़ व शाहपुरा मॉडल स्कूल में लगा दिया गया है। ग्रामीण अधिकारियों से कई बार टीचर लगाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन मांगे पूरी नहीं होने से स्कूल के तालाबंदी की गई।
मेजा बांध की नहर का पानी टेल तक पहुंचाने की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन
मेजा बांध की नहर का पानी टेल तक पहुंचाने की मांग को लेकर सोमवार को रूपाहेली, पोंडरास व धूमडास के किसानों ने प्रदर्शन किया। किसानों से जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर आरजिया, पुर, भोपाल, आटूण, समेलिया, सबलपुरा, ईरास, माधोपुर माइनर को बंद करा किसानों को समय पर पानी दिलाने की मांग की।
किसानों ने बताया कि २१ अक्टूबर की बैठक में मेजा बांध की दांयी नहर खोलने का निर्णय हुआ था जिसमें टेल तक पानी पहुंचोन की बात हुई थी। जिस पर ग्रामीणों ने बुवाई कर दीँ अब पानी नहीं आने से किसानों को परेशानी हो रही हैँ। आरजिया, पुर, भोपाल, आटूण, समेलिया, सबलपुरा, ईरास, माधोपुर माइनर ेसे नौ इंच पाइप लगाकर पानी लेने के कारण नहर में पानी नहीं पहुंच पा रहा है।
Published on:
30 Oct 2017 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
