23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई शिक्षा नीति से होगी पढ़ाई, जुलाई में मिलेगी कक्षा 1 से 6 तक की पुस्तकें

कक्षा आठवीं की पुस्तकों से भरी एक गाड़ी आई

less than 1 minute read
Google source verification
Studies will be done as per the new education policy, books for classes 1 to 6 will be available in July

Studies will be done as per the new education policy, books for classes 1 to 6 will be available in July

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) के तहत स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रम में बदलाव किया है। इसके तहत नई किताबों से नए सत्र में पढ़ाई शुरू होगी। जुलाई से पुस्तकों का वितरण किया जाएगा। पहले चरण में कक्षा एक से छह तक की पुस्तकें वितरित की जाएंगी। राजस्थान राज्य पाठ्य पुस्तक मंडल भीलवाड़ा में इन किताबों का अभी आंवटन नहीं किया गया है। हालांकि कक्षा 8 की सामाजिक राजनीतिक जीवन की पुस्तक की एक गाड़ी आई हैं।

नए पाठ्यक्रम को राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (आरएससीईआरटी) की ओर से तैयार किया जा रहा है। नए कोर्स का बदलाव एनसीईआरटी ने किया है। कक्षा 7 से 12वीं कक्षा की पुस्तकों की छपाई चल रही है। उसके बाद इनका वितरण होगा। बताया जा रहा है कि भीलवाड़ा के सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या के अनुसार पुस्तकों की डिमांड विभाग को भेजी गई हैं। पुस्तक मंडल के पास ब्लॉकवार स्कूलों की डिमांड आने पर ये पुस्तकें बांटी जाएंगी। इसके लिए मंडल ने तैयारी शुरू कर दी।

पाठ्य पुस्तक मंडल पालडी के प्रबंधक मुकेश त्रिपाठी ने बताया कि सत्र 2025-26 के लिए कक्षा एक से छह तक के विद्यार्थियों के लिए पाठ्य पुस्तक मंडल डिपो में किताबें अभी नहीं आई है। ये किताबें एनसीईआरटी की ओर से जारी किए बदलाव के अनुरूप बनाई गई है। विद्यार्थियों को नया सत्र शुरू होते ही पुस्तकें उपलब्ध हो जाएंगी।

पिछले दो साल में की गई पुस्तकों का वितरण

सत्र कक्षा प्राप्त पुस्तकें वितरण

2023-24 1 से 8 15,25,843 14,89,178

2023-24 9 से 12 8,23,597 7,96,482

2024-25 1 से 8 5,91,388 5,76,231

2024-25 9 से 12 4,70,957 4,52,859