
Summer camp in bhilwara
भीलवाड़ा।
बच्चों को क्ले से बॉल और हंसते हुए चेहरे की चित्रकारी करते हुए उगता हुआ सूर्य बनाना सिखाया जा रहा है पत्रिका इन एजुकेशन (पाई) के नेहरू रोड स्थित वर्धमान सीनियर सेकण्डरी स्कूल में आयोजित समर कैम्प में। यहां बच्चों को कैलीग्राफी के प्रति विशेष जागरूक किया जा रहा है।
प्रशिक्षक अर्पिता गुप्ता इस बारे में विस्तार से बता रही है। अर्पिता ने बताया कि कैलीग्राफी ग्रीक भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ है सुन्दर लिखावट। प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को कैलीग्राफी के बेसिक अक्षर, रोमन, इटैलिक, गैथिक, कॉपर प्लेट, ओल्ड इंग्लिश आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है।
बच्चों को कैलीग्राफी में इस्तेमाल होने वाले कलम व उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसी प्रकार सिल्क थ्रेड ज्वैलरी कोर्स की क्लास में प्रशिक्षक खुशी सोनी बच्चों को कान के छल्ले, बाल, बेडबाल, क्लिपहार, चैन, साड़ी पिन, चूडिय़ां कंगन टिक्का और अन्य फैशन के सामान की तरह विभिन्न प्रकार के आभूषण बनाना सिखा रही है। इसमें कढ़ाई आभूषण, जरदोजी काम, गहने, झुमके, लटकन झुमके और फैंसी सामान की तरह विभिन्न शैलियों की सिल्क धागा आभूषण डिजाइन कोर्स में शामिल है। जिंदल सॉ लिमिटेड के सहयोग से कैम्प में 48 से ज्यादा कोर्सेज चल रहे हैं।
इन कोर्सेज में पंजीयन का काम जारी
समर कैम्प में शुक्रवार को संजय कॉलोनी स्थित डी-ट्रांस मेंशन जिम में एेरोबिक्स, वर्धमान स्कूल में सेल्फ मेकअप एंड साड़ी ड्रेपिंग व पुर रोड स्थित साल्ट एन पेपर रेस्टोरेंट में फन फूड कोर्स शुरू हो रहे हैं। वहीं 5 जून को वर्धमान स्कूल में इंग्लिश ग्रामर कोर्स शुरू होगा। इन कोर्सों में ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन जारी है। इधर, 25 से 30 मई के बीच शुरू हो चुके कोर्स हेयर एंड ब्यूटी केयर कोर्स, गिटार, 3डी ड्रोईंग कोर्सेज, इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स, लोकिंग पोपिंग कोर्स, हिप-होप, कन्टेम्परी डांस, बॉडी बिल्डिंग, वेब डिजाइनिंग तथा कम्प्यूटर हार्डवेयर में ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
इसके लिए नेहरू रोड स्थित वर्धमान सीनियर सेकण्डरी स्कूल में सुबह 7 से 11 बजे तक तथा पांसल चौराहा स्थित राजस्थान पत्रिका के कार्यालय में सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक संपर्क कर रकते हैं। इन कोर्सों में ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन के लिए मंगलवार को वर्धमान स्कूल व राजस्थान पत्रिका के कार्यालय में युवाओं की भीड़ रही। अधिक जानकारी के लिए 79768—03856 तथा 94149-72700 पर संपर्क कर सकते हैं।
Published on:
31 May 2018 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
