
LED bulbs made aware of villagers in bhilwara
माण्डल।
अब बिजली उपभोक्ताओं को बिजली के बिलों में राहत मिलेगी। विभाग एलइडी बल्बों के बारे में ग्रामीणों को जागरूक कर रही है। जिसके उपयोग से बिजली छीजत कम होगी। बिलों के भुगतान में असर दिखेगा।
अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों ने बुधवार को दो दर्जन से अधिक गरीब व निर्धन परिवारों के घरों में लगे अधिक बिजली खपत वाले बल्बों को बदल कर एलईडी बल्ब लगा उसके फायदे बताए।
अधिशाषी अभियन्ता नमोनारायण मीणा के नेतृत्व में विभाग के सहायक अभियन्ता अर्जुन मीणा, कनिष्ठ अभियन्ता लाल चन्द बलाई सहित विभाग कर्मियों ने दोपहर बाद धर्मतलाई के निकट बस्ती में घरों के बाहर लगे फिलामेंन्ट बल्बों को बदल कर उनकी जगह एलईडी बल्ब लगा ग्रामीणों को उसके फायदे बता जागरूक किया गया।
मीणा ने बताया कि प्रबन्ध निदेशक डीएम भामू के नवाचार अभियान के तहत उपखण्ड के कर्मचारियों ने अपनी तरफ से एलईडी बल्ब खरीदकर 194 फिलामेन्ट बदल एलईडी बल्ब लगाए।
एलईडी बल्ब से बिजली की खपत कम होती है। एलईडी के नो वाट का बल्ब फिलामेंन्ट के 60 वाट के बल्ब के बराबर रोशनी देता है। जिससे उपभोक्ता को प्रतिवर्ष 79 यूनिट का फायदा होता है। सालाना लगभग 2 हजार 2 सो 32 रुपए का फायदा होगा। साथ ही एलईडी बल्ब की लम्बी उम्र, पर्यावरण के अनुकुल भी है।
थाना भवन का राजस्व रिकार्ड में इन्द्राज
माण्डल. ग्राम पंचायत भवन में बुधवार को न्याय आपके द्वार शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण उमड़े। दोपहर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने भी शिविर का अवलोकन किया। शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी सीएल शर्मा के नेतृत्व में 15 विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। पुलिस थाने को भी राजस्व रेकार्ड में दर्ज किया गया। साथ ही 28 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
Updated on:
31 May 2018 03:15 pm
Published on:
31 May 2018 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
