27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीएसटी में रजिस्टर्ड व्यापारी बदल सकेंगे मोबाइल नम्बर, व अन्य जानकारी, बस इसके लिए करना होगा ये काम

जीएसटी में पंजीकृत व्यापारी अपने फर्म का नाम व प्रोपराइटर के अलावा अन्य जानकारी या मोबाइल नम्बर बदल सकेंगे

2 min read
Google source verification
GST Consultative Committee meeting in bhilwara

GST Consultative Committee meeting in bhilwara

भीलवाड़ा

जीएसटी में पंजीकृत व्यापारी अपने फर्म का नाम व प्रोपराइटर के अलावा अन्य जानकारी या मोबाइल नम्बर बदल सकेंगे। इसके लिए संस्थान के लेटरहैड पर आवेदन करना होगा। यह बात बुधवार को वाणिज्यिक कर विभाग में जीएसटी सलाहकार समिति की बैठक में सहायक आयुक्त गोकुल राम चौधरी ने औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों से कही।

READ: खबर का असर: पहली खेप में पहुंची पहली से 8वीं तक की किताबों को नोडल केंद्रों पर भेजने का काम शुरू, 8वीं तक की किताबें दो चरणों में देंगे

इससे पहले भीलवाड़ा टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के महासचिव प्रेम स्वरूप गर्ग ने चौधरी से कहा, सीए फर्म पंजीयन कराते समय अपना मोबाइल नम्बर दे देते हैं। इससे विभाग से सूचनाएं भी उनके पास आती है।लिहाजा कारोबारियों को सूचना के लिए सीए पर निर्भर रहना पड़ता है।

READ: बैंक में जमा पैसा नहीं मिल रहा, हमारे पैसे दिलवाओ, बेटे की शादी और कमर का इलाज कराना है, सीएम से महिला अरबन बैंक की खाता धारकों ने की शिकायत

सीए भी कई बार व्यस्तता के चलते जानकारी नहीं दे पाते हैं। इस पर चौधरी ने बताया कि पंजीकृत व्यापारी अपना मोबाइल नम्बर बदल सकते हैं। गर्ग ने मांग की कि शहर की सीमा में विविंग से प्रोसेस को भेज रहे कपड़ा या यार्न को इ-वे बिल से मुक्त किया जाए ताकि व्यापारियों को परेशानी न हो।

READ:परिवहन निरीक्षक तीन दलालों के माध्यम से वसूलता था 26 हजार की मंथली, एसीबी के चुंगल में फंसा, डेढ़ साल फरार होने के बाद किया समर्पण

इस पर चौधरी बोले-इस मामले में मेवाड चैम्बर ऑफ कामर्स, भीलवाड़ा टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन, सिन्थेटिक्स विविंग मिल्स एसोसिएशन, लद्यु उद्योग भारती सहित अन्य सगंठनों के दिए प्रतिवेदन को मुख्यालय भिजवा दिया है।

चालान के साथ जितना माल वाहन से भेजा जा रहा है उस आधार पर ही अधिकारी जांच कर सकेगा। अधिकारी इससे ज्यादा जानकारी नहीं लेगा। बैठक में फेडेरशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल शर्मा, मनोज मूंदड़ा सहित कई व्यापारी थे।