25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

18 करोड़ की मालकीन है सुवाणा प्रधान फूलकंवर

रायपुर के ठेकेदार शिवराज के पास 1.52 करोड़ तो जहाजपुर की सीता गुर्जर के पास 1.70 करोड़प्रोपर्टी व्यवसाय से जुड़ी है फूलंकवर

2 min read
Google source verification
Suvana Pradhan Phool Kanwar is the owner of 18 crores in bhilwara

Suvana Pradhan Phool Kanwar is the owner of 18 crores in bhilwara

भीलवाड़ा
जिले की 14 पंचायत समितियो के हुए प्रधान के चुनाव में सबसे अधिक संपत्ति सुवाणा प्रधान फूलकंवर के नाम है। जबकि सबसे कम सम्पत्ति बिजौलिया प्रधान आशा कुमारी भील के नाम पर है। निर्वाचन विभाग के अनुसार सुवाणा प्रधान फूलकंवर प्रोपर्टी व्यवसाय का बिजनेस करती है। वह १८ करोड़ की मालकिन है। जबकि बिजौलिया प्रधान आशाकुमारी भील के पास मात्र १.२ लाख रुपए है।
इसके अलावा जहाजपुर प्रधान सीतादेवी गुर्जर के नाम १.७० करोड़ की सम्पत्ति है। रायपुर के शिवराजसिंह जो पेशे से ठेकेदार है। उनके पास भी १.५२ करोड़ की सम्पत्ति है। मांडल प्रधान शंकर लाल कुमावत के पास १३.४० लाख, सहाड़ा से मांगी कुमारी भील के पास ३.९० लाख, करेड़ा के राजेंद्र सरगरा के पास ३ लाख, आसींद की सीता देवी खटीक के पास ४१.६५ लाख, बदनौर की ऐश्वर्या रावत के पास ७.८० लाख, हुरड़ा के कृष्ण सिंह के पास ७७ लाख, बनेड़ा की मुन्ना कंवर के पास २७.३५ लाख, शाहपुरा की माया जाट के पास ५ लाख, कोटड़ी के करण सिंह कानावत के पास ३३.५२ लाख, मांडलगढ़ के सतीश जोशी के पास २८.९९ लाख रुपए की सम्पत्ति है।
प्रदेश के 221 प्रधानों में सबसे युवा बदनौर व बिजौलियां प्रधान
प्रदेश के 21 जिलों में हुए जिला प्रमुख तथा 221 प्रधानों केचुनाव में सबसे युवा प्रधान कारिकॉर्ड बदनौर तथा बिजौलियां केनाम रहा। नवसृजित बदनौरपंचायत समिति की पहली प्रधानबनी भाजपा की ऐश्वर्या रावत तथाबिजौलियां प्रधान कांग्रेस की आशाभील सबसे युवा हैं। वे दोनों महज21 वर्ष की हैं। सबसे बुजुर्गप्रधान जहाजपुर की कांग्रेस केटिकट पर चुनी गईं 60 वर्षीयसीतादेवी गुर्जर हैं। इसी के साथएक और रौचक तथ्य है कि सरकारद्वारा शैक्षिक अनिवार्यता समाप्तकिए जाने के बावजूद अधिकतरप्रधान पढ़े-लिखे चुने गए हैं। जिले के 14 प्रधानों में सबसे पढ़ी-लिखीप्रधान सहाड़ा की मांगी कुमारी भील हैं। भाजपा से निर्वाचित मांगी एमएपास हैं। इनके अलावा एक प्रधानपांचवीं, तीन प्रधान आठवीं, दोप्रधान दसवीं, तीन प्रधान बारहवींतथा चार प्रधान स्नातक तक पढ़ेहैं। यह अलग बात है कि नवनिर्वाचित जिला प्रमुख बरजीदेवी भील केवल साक्षर हैं। 49साल की बरजी खेती से जुड़ी है।यह सीट एसटी महिला के लिएआरक्षित हैं। जिला परिषद में पहलीबार एसटी महिला को जिला परिषदकी कमान संभालने का मौकामिला।
आठ पदों पर महिलाएंनिर्वाचित
जिले में दो नई पंचायत समितियों केगठन के बाद इस बार 14 प्रधान के पदोंमें से आधे से ज्यादा 8 पदों पर महिलाएंचुनी गईं। ये हैं सुवाणा, सहाड़ा, आसींद,बदनौर, बनेड़ा, शाहपुरा, जहाजपुर वबिजौलियां प्रधान।

बड़ी खबरें

View All

भीलवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग