24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा

स्वराज सूटिंग्स ने नीमच में डेनिम प्लांट डाला

कंपनी का आईपीओ शेयर 15 से खुलकर 17 को होगा बंद

Google source verification

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा के टेक्सटाइल उद्योग ने अब राजस्थान से बाहर अन्य राज्यों में भी नए आयाम स्थापित किए हैं। इस कड़ी में भीलवाड़ा के युवा उद्यमियों ने मध्यप्रदेश के नीमच में 70 करोड़ की लागत का नया डेनिम प्लांट स्थापित किया है। इसके विस्तार में लगभग 400 करोड रुपए के निवेश का प्रस्ताव है। वर्ष 2003 से भीलवाड़ा में उत्पादन के बाद स्वराज सूटिंग्स ने अब नीमच में प्लांट शुरू किया है। प्लांट का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। अगले माह से यहां उत्पादन प्रस्तावित है। यहां डेनिम कॉटन जींस का उत्पादन प्रारंभ किया जाएगा। इसमें 500 लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद साबिर ने बताया कि नीमच में बड़े भूखण्ड पर प्लांट डाला गया है। की स्थापना की गई है। यहां बैकवर्ड और फ ॉरवर्ड इंटीग्रेशन करके फि निश डेनिम बनाया जाएगा।। इस प्लांट में वेपिंग यार्न की साइजिंग व इंडिगो डाइंग बीम पोजीशन में सेटिंग कर भीलवाड़ा की इकाई में भेजा जाएगा। वहां ड्रेविंग इन बीम गेटिंग या नॉटिग टू लूम विविग बाद ग्रे फैब्रिक को फि र से नीमच प्लांट भेजा जाएगा। वहां से फि निश डेनिम का डिस्पेच किया जाएगा।

कंपनी के डायरेक्टर मोहम्मद नासिर ने बताया कि कंपनी आईपीओ 15 मार्च से शुरू होकर 17 मार्च को बंद होगा। कंपनी द्वारा फिक्स प्राइस इश्यू प्रणाली से शेयर 56 रुपए प्रति शेयर के भाव से जारी कर 10.68 करोड रुपए जुटाने का प्रावधान किया। कंपनी के आईपीओ को मार्केट लॉट साइज 2000 शेयरों का है ।