27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेल रही बालिका को झाडि़यों में ले जाकर छेड़छाड़, लोगों ने पकड़ की धुनाई

कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली बालिका को घर के बाहर खेलते हुए झाडि़यों में ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Tampering with child in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली बालिका को घर के बाहर खेलते हुए झाडि़यों में ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है

भीलवाड़ा।

कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली बालिका को घर के बाहर खेलते हुए झाडि़यों में ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। लोगों ने युवक को पकड़ लिया। उसकी जमकर धुनाई कर पुलिस को सौपा। पुलिस ने पॉक्सो अधिनियम में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

READ: चोरों ने दरगाह को बनाया निशाना, दानपात्र तोड़ नकदी ले उड़े

जानकारी के अनुसार क्षेत्र में रहने वाली पांच साल की बालिका घर के सामने खेल रही थी। उसका पिता डेयरी पर दूध लेने गया था जबकि पत्नी घर पर ही थी। इस दौरान कांवाखेड़ा निवासी ईश्वरसिंह रावत उसे खेलते हुए निकट ही झाडि़यों में ले गया। वहां उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। इस दौरान लोगों ने देख लिया। उसे पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस वहां पहुंची। बालिका के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।

READ: जलदाय विभाग के टैंक में नहाने गया बालक, गहराई में चले जाने से डूबने से मौत

शादी में शामिल होने जा रहे बाइक सवार की मौत, एक गम्भीर घायल

माण्डल. शाहपुरा मार्ग पर शुक्रवार को सुबह बाइक व जीप की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। बनेड़ा थाना प्रभारी हरीश सांखला ने बताया कि बनेड़ा निवासी प्रभु लाल व नन्दराम माली पुर में शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। शाहपुरा मार्ग पर रामपुरिया चौराहे पर सामने से आ रही जीप ने इनको चपेट में ले लिया।

READ: शादी समारोह से लौट रहा था परिवार, ट्रैक्टर की टक्कर से एक की मौत, दो जने घायल

जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए दोनों को चिकित्सालय लाया गया। प्रभु लाल की हालात अधिक खराब होने के कारण उसको उदयपुर रैफर कर दिया। उदयपुर ले जाने के दौरान उसने बीच राह में दम तोड़ दिया।