7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों की होगी नियुक्ति

- सरकार ने जारी किए आदेश, आवेदन 29 तक शाला दर्पण पर करना होगा लॉगिन

less than 1 minute read
Google source verification
Teachers will be appointed in Mahatma Gandhi English medium schools

Teachers will be appointed in Mahatma Gandhi English medium schools

महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में पोस्टिंग की प्रतीक्षा कर रहे शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। करीब एक वर्ष पहले आयोजित चयन परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का पदस्थापन शीघ्र होगा। इसके लिए शिक्षकों को 29 जून 2025 शाम 5 बजे तक शाला दर्पण पोर्टल पर लॉगिन करके एक जिला विकल्प भरना होगा। यह आदेश शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने जारी किए।

लंबे इंतजार के बाद मिलेगा मौका

अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए पिछले वर्ष अगस्त माह में विशेष चयन परीक्षा हुई थी। लेकिन लंबे इंतजार के बाद अब तक पदस्थापना नहीं दिया। विभाग ने आदेश जारी कर कहा कि प्रदेश में संचालित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालयों का संचालन सत्र 2025-26 में भी जारी रहेगा। 1 जुलाई सत्र प्रारंभ होने जा रहा है। इससे पूर्व विशेष चयन प्रक्रिया के माध्यम से शिक्षकों का चयन कर पदस्थापन किया जाएगा, ताकि अध्ययन कार्य जारी रह सके। आदेश में कहा गया है कि शिक्षकों को तैनाती के लिए किसी एक जिले का चयन करना होगा और जो शिक्षक किसी भी जिले का चयन नहीं करेंगे, उन्हें आगे की प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा या उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा।

इस प्रकार होगा आंवटन

शिक्षा मंत्री के निर्देशानुसार परीक्षा में जिन कार्मिकों ने न्यूनतम अंक प्राप्त किए है उन कार्मिकों में से प्रथम चरण में प्रधानाचार्य, व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक (विभिन्न विषय), अध्यापक लेवल-द्वितीय व अध्यापक लेवल-प्रथम पदों के लिए उनके दिए गए विकल्पों के अनुसार जिला व विद्यालय आवंटन किया जाना है। इसके लिए जिलों में उनकी मेरिट तथा जिले में पदानुसार संबंधित पद की रिक्तियों को प्रदर्शित की जाएगी।