18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर से 70 हजार रुपए लेकर निकला किशोर गोवा में मिला, दूसरे साथी की तलाश

28 दिन पूर्व हनुमाननगर थाना क्षेत्र से लापता हो गए थे दो किशोर

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Teenager found in Goa, Latest news in bhilwara, Bhilwara news in hindi, Latest hindi news in bhilwara,

हनुमाननगर से 28 दिन पूर्व घर से निकला दो किशोर में एक गोवा में मिल गया। वहां घूमते हुए गोवा पुलिस ने उसे पकड़ लिया। सच्चाई सामने आने के बाद उसे हनुमाननगर थाना पुलिस को सूचना दी।

हनुमाननगर।

क्षेत्र से 28 दिन पूर्व घर से निकला दो किशोर में एक गोवा में मिल गया। वहां घूमते हुए गोवा पुलिस ने उसे पकड़ लिया। सच्चाई सामने आने के बाद उसे हनुमाननगर थाना पुलिस को सूचना दी। गोवा गई टीम वहां से किशोर को साथ ले आई। जबकि दूसरे किशोर का पता नहीं लगा है। बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर किशोर को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

READ: दलित छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में तीन गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार गत 10 सितम्बर को क्षेत्र से 13 व 14 साल के दो किशोर घर से परिजनों को बिना बताए निकल गए। इस दौरान एक किशोर घर से सत्तर हजार रुपए ले गए। परिजनों ने दोनों की काफी तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं लगा। इस बीच गोवा में एक किशोर के होने का पता लगा। टीम को वहां भेजी गई। टीम किशोर को हनुमाननगर ले आई। जहां से उसे परिजनों को सौंपा।

READ: पुलिस से डरेे नहीं बच्चे, बताए मन की बात

घूमने-फिरने में उड़ाई राशि
किशोर ने बताया कि वह साथी के साथ बस से कोटा पहुंचा। वहां घूमने के बाद ट्रेन से दिल्ली पहुंचे। यहां भी एक दिन घूमकर शिमला चले गए। वहां होटल में ठहरे और महंगा खाना खाया। सत्तर हजार रुपए में राशि उड़ाते रहे। दोनों ने जमकर मौज-शौक पूरा किया। दोनों के पास महज 7 हजार रुपए बचे। इस पर राशि को आधी-आधी बांट ली। एक किशोर ट्रेन से कोटा आ गया जबकि दूसरा वहीं ठहर गया। कोटा आया किशोर ट्रेन से मुम्बई और वहां से गोवा पहुंच गया। वहां घूमने के बाद 22 सितम्बर को रेलवे स्टेशन पर गोवा पुलिस ने पकड़ लिया। उससे पूछताछ की तो उसने घटनाक्रम बताया। इस पर गोवा बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। समिति ने हनुमाननगर पुलिस को सूचना दी। इस पर हनुमाननगर से एक टीम गोवा गई और किशोर को साथ ले आई। दूसरे किशोर की तलाश की जा रही है।