
शहर के आर सी व्यास कॉलोनी में शादी समारोह में आए भाग लेने आए उदयपुर के दंपती का दस तोला सोना पार हो गया।
भीलवाड़ा।
शहर के आर सी व्यास कॉलोनी में शादी समारोह में आए भाग लेने आए उदयपुर के दंपती का दस तोला सोना पार हो गया। इसका पता चलने पर शादी समारोह में हड़कंप मच गया। इस सबंध में सुभाषनगर थाने में मामला दर्ज कराया गया।
जानकारी के अनुसार उदयपुर निवासी मनोहर दाधीच परिवार समेत आर सी पारीक भवन में रिश्तेदारी में आरसी व्यास कॉलोनी स्थित पारीक भवन में रिश्तेदारी में शादी समारोह में भाग लेने आए थे। एक कमरे में बैग रखकर समारोह में शामिल होने चले गए। इस दौरान पीछे से बैग की चैन खोलकर कोई उचक्का 10 तोला सोने के आभूषण पार करके ले गया।
दंपती वापस लौटे तो बैग खुला मिला और उसमे से आभूषण गायब थे। यह देखकर उनके होश उड़ गए। इस बात को लेकर अन्य लोगों को बताया तो शादी समारोह में हड़कंप मच गया। सूचना पर सुभाष नगर थाना पुलिस वहां पहुंची। पुलिस संदिग्ध की तलाश कर रही है।
दो सीआई और पंद्रह थानेदारों का तबादला
भीलवाड़ा. आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए पुलिस महकमे में तबादलों का दौर शुरू हो गया है। अजमेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक मालिनी अग्रवाल ने आदेश जारी कर जिले से दो निरीक्षक और १५ थानेदारों का तबादला कर दिया है।
आदेश के तहत सदर थानाप्रभारी यशदीप भल्ला को नागौर और गंगापुर थानाधिकारी बंशीलाल का तबादला अजमेर हो गया है। नागोर से दो सीआई नगाराम व भजनलाल को भीलवाड़ा भेजा गया है। उपनिरीक्षक गजराज चौधरी, राजमल खींची, राजेन्द्रसिंह, रतनलाल, पाचूराम चौधरी, महेन्द्रसिंह, गुमानसिंह, मूलचंद वर्मा, सुनील चौधरी, मेघना त्रिपाठी, सुशीला देवी, दशरथसिंह, पुष्पा कासौटिया, सुनीता गुर्जर, दीपिका राठौड़ का भीलवाड़ा से बाहर तबादला हो गया है। इसी तरह जगदीश प्रसाद, भारत रावत, कंचन भाटी, रामनारायण भंवरिया, दातारसिंह, भागीरथसिंह, सुमन चौधरी, सुरेन्द्र गोदारा, बलदेवराम, महावीरसिंह को अजमेर रेंज से भीलवाड़ा भेजा गया।
Published on:
21 Apr 2018 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
