26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी में आए उदयपुर के दंपती के बैग से 10 तोला सोना पार

आर सी व्यास कॉलोनी में शादी समारोह में आए भाग लेने आए उदयपुर के दंपती का दस तोला सोना पार हो गया

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, ten tola gold theft Couple in bhilwara, bhilwara news, in hindi, Latest  bhilwara news, bhilwara latest hindi  news, hindi news in bhilwara

शहर के आर सी व्यास कॉलोनी में शादी समारोह में आए भाग लेने आए उदयपुर के दंपती का दस तोला सोना पार हो गया।

भीलवाड़ा।

शहर के आर सी व्यास कॉलोनी में शादी समारोह में आए भाग लेने आए उदयपुर के दंपती का दस तोला सोना पार हो गया। इसका पता चलने पर शादी समारोह में हड़कंप मच गया। इस सबंध में सुभाषनगर थाने में मामला दर्ज कराया गया।

READ: पैंथर ने आबादी क्षेत्र में हमला कर किया दो को जख्मी, ग्रामीणों ने घेरा डालकर पैंथर को पकड़ा


जानकारी के अनुसार उदयपुर निवासी मनोहर दाधीच परिवार समेत आर सी पारीक भवन में रिश्तेदारी में आरसी व्यास कॉलोनी स्थित पारीक भवन में रिश्तेदारी में शादी समारोह में भाग लेने आए थे। एक कमरे में बैग रखकर समारोह में शामिल होने चले गए। इस दौरान पीछे से बैग की चैन खोलकर कोई उचक्का 10 तोला सोने के आभूषण पार करके ले गया।

READ: हाडा ने खुद के पास से किया खर्च, धाकड़ व मालवीय ने चंदे से ही चलाया काम

दंपती वापस लौटे तो बैग खुला मिला और उसमे से आभूषण गायब थे। यह देखकर उनके होश उड़ गए। इस बात को लेकर अन्य लोगों को बताया तो शादी समारोह में हड़कंप मच गया। सूचना पर सुभाष नगर थाना पुलिस वहां पहुंची। पुलिस संदिग्ध की तलाश कर रही है।

दो सीआई और पंद्रह थानेदारों का तबादला
भीलवाड़ा. आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए पुलिस महकमे में तबादलों का दौर शुरू हो गया है। अजमेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक मालिनी अग्रवाल ने आदेश जारी कर जिले से दो निरीक्षक और १५ थानेदारों का तबादला कर दिया है।


आदेश के तहत सदर थानाप्रभारी यशदीप भल्ला को नागौर और गंगापुर थानाधिकारी बंशीलाल का तबादला अजमेर हो गया है। नागोर से दो सीआई नगाराम व भजनलाल को भीलवाड़ा भेजा गया है। उपनिरीक्षक गजराज चौधरी, राजमल खींची, राजेन्द्रसिंह, रतनलाल, पाचूराम चौधरी, महेन्द्रसिंह, गुमानसिंह, मूलचंद वर्मा, सुनील चौधरी, मेघना त्रिपाठी, सुशीला देवी, दशरथसिंह, पुष्पा कासौटिया, सुनीता गुर्जर, दीपिका राठौड़ का भीलवाड़ा से बाहर तबादला हो गया है। इसी तरह जगदीश प्रसाद, भारत रावत, कंचन भाटी, रामनारायण भंवरिया, दातारसिंह, भागीरथसिंह, सुमन चौधरी, सुरेन्द्र गोदारा, बलदेवराम, महावीरसिंह को अजमेर रेंज से भीलवाड़ा भेजा गया।