
कोटड़ी गांव में पांच दिन से लापता सात साल के बालक का शव सोमवार को गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर कुएं में मिला। बनेड़ा थाना पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम करवाया।
बनेड़ा।
क्षेत्र के कोटड़ी गांव में पांच दिन से लापता सात साल के बालक का शव सोमवार को गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर कुएं में मिला। बनेड़ा थाना पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम करवाया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की। घटना से गांव में शोक की लहर छा गई।
पुलिस उपनिरीक्षक नंदसिंह ने बताया कि निम्बाहेड़ा कला ग्राम पंचायत के कोटड़ी निवासी प्रहलाद दरोगा का सात वर्षीय पुत्र देवराज गत २३ मार्च को सुबह साढ़े नौ बजे स्कूल गया था। अपराह्न साढ़े तीन बजे वापस लौट आया। कपड़े बदलने के बाद देवराज खेलने घर से निकल गया। शाम तक देवराज लौटकर नहीं आया तो परिजनों को चिंता हुई। आसपास उसकी तलाश की। रिश्तेदारों से भी बात की। उसका कहीं पता नहीं चल पाया। अगले दिन परिजनों ने बनेड़ा थाने में रिपोर्ट दी।
READ: सीएम राजे ने भगवान देवनारायण की जन्मस्थली मालासेरी व साढू माता मंदिर के दर्शन कर लिया आशीर्वाद
पुलिस व परिजन अपने स्तर बच्चे की तलाश कर रहे थे। इस बीच सोमवार सुबह तलाश के दौरान सड़क से दो सौ मीटर दूर रतनसिंह राजपूत के कुएं पर पहुंचे। कुएं में देवराज का शव मिला। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव निकाल कर बनेड़ा स्थित चिकित्सालय पहुंचाया। यहां मेडिकल बोर्ड से उसका पोस्टमार्टम कराया गया।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
परिजनों ने हत्या कर शव को कुएं में फेंकने की आशंका जताई। पुलिस के अनुसार बच्चे के शरीर पर चोट के कहीं निशान नहीं मिले। पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों का कहना है कि देवराज की मौत डूबने से हुई। वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट व विसरा की रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पाएगा।
Published on:
26 Mar 2018 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
