26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टैरिफ से देश व भीलवाड़ा को होगा फायदा, मेक इन इंडिया को मिलेगा बढ़ावा

पत्रिका टॉक शो: अमरीका राष्ट्रपति के आयात पर टैरिफ लगाने पर सीए, उद्यमियों ने रखी बात

2 min read
Google source verification
The country and Bhilwara will benefit from the tariff, Make in India will get a boost

The country and Bhilwara will benefit from the tariff, Make in India will get a boost

अमरीका राष्ट्रपति के टैरिफ लगाने की घोषणा से विश्व में हलचल मची है। कारोबारी से लेकर स्थानीय उद्यमी चिंतित है। अमरीका की ओर से फिलहाल 90 दिन टैरिफ काे स्थगित करने से अभी 10 प्रतिशत टैरिफ लगेगा। इससे उद्योग, व्यापार प्रभावित होने को लेकर उद्यमी व कारोबारी 'वेट एंड वॉच' पर है। टैरिफ को लेकर चीन व अमरीका में वार पर बारीकी से नज़र रखने के साथ इंतज़ार के अलावा और कोई चारा नहीं है। टैरिफ को लेकर स्थानीय उद्योग व बाजार पर प्रभाव को लेकर शनिवार को पत्रिका की ओर से टॉक शो आयोजित हुआ। इसमें उद्यमियों ने भीलवाड़ा के टेक्सटाइल सेक्टर को लेकर भविष्य के लिए अच्छा संकेत माना है। लेकिन ट्रंप कब क्या निर्णय ले इसे लेकर सभी चिंतित है।

देश की जीडीपी पर पड़ेगा असर

टैरिफ का चीन व अमरीका के बीच वार चल रहा है। इसका फायदा भारत को होगा। निर्यात बढ़ेगा। क्योंकि भारत पर फिलहाल 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। कपड़ा, यार्न अमरीका के लिए सस्ता पड़ेगा। हालांकि कुछ का मानना है कि कुछ आर्थिक नुकसान हो सकता है, लेकिन लॉग टर्न में अच्छा फायदा होगा। टैरिफ वार से करेंसी में वृद्धि हुई है। टेक्सटाइल मशीनरी में लागत बढ़ेगी। टेक्सटाइल उद्यमियों पर मशीनरी आयात पर अधिक राशि देनी होगी। देश में यूरो व डालर में वृद्धि हुई है। जीडीपी पर असर पड़ेगा। टैरिफ वार से अगले छह माह तक अस्थिरता का माहौल रहेगा। चीन से अमरीका में बड़ा निर्यात होता है। टैरिफ अधिक होने से चीन को नुकसान होगा तो भारत को फायदा होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मैक इन इंडिया का सपना साकार होगा। यूरोप में पहले ही महंगाई है अब टैरिफ से और असर पड़ेगा। इसका भी फायदा देश के साथ भीलवाड़ा की टेक्सटाइल उद्योगों को मिलेगा। अगले दो-तीन साल में 10 से 15 प्रतिशत का निर्यात देश से बढेगा। अमरीका का यही टैरिफ रहता है तो रेडिमेड गारमेंट सेक्टर को फायदा होगा। निर्यात बढ़ने के साथ प्लांट व मशीनरी भी लगेगी।

इन्होंने लिया चर्चा में हिस्सा

यार्न व्यवसायी दिनेश बागडोदिया, सीए भीलवाड़ा शाखा के पूर्व अध्यक्ष एसपी झंवर, जॉयन्ट क्लब के प्रदेश अध्यक्ष केएल गिलौत्रा, सीए बीएल गुर्जर, लूम पार्ट्स व्यवसायी कुशल अग्रवाल, सीए हेमंत छाजेड़, टेक्सटाइल व्यापारी अनुराग अग्रवाल व खनिज व्यवसायी रामगोपाल बेरीवाल ने चर्चा में हिस्सा लिया।