21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया पर छाया ऑपरेशन सिंदूर का जादू

जगह-जगह आतिशबाजी कर जताई खुशी, एक दूसरे को दी बधाई

2 min read
Google source verification
The magic of Operation Sindoor spread on social media

The magic of Operation Sindoor spread on social media

पहलगाम नरसंहार के बाद मंगलवार मध्य रात्रि पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। कुछ ही देर में सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सएप व एक्स पर ऑपरेशन सिंदूर टाॅप ट्रेंड हुआ। इसके साथ ही इंडियन आर्मी और भारत-पाक वार भी हैशटैग के साथ टऑप ट्रेंड करने लगे। भीलवाड़ा शहर में जगह-जगह आतिशबाजी की गई। एक दूसरे को बधाई दी गई।

सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल

ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से पोस्ट किए जाने लगे। भारतीय सेना के एडिश्नल डायरेक्टरेट जनरल ऑफ पब्लिक इंफार्मेशन के एक्स हैंडल से रात एक बजकर 51 मिनट पर हैशटैग पहलगाम टेरर अटैक के साथ लिखा 'जस्टिस इस सर्वड' यानी इंसाफ कर दिया गया है 'जय हिंद'।इसके बाद तो सशिल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू की जो देर रात तक जारी रहीं। सूचना केंद्र चौराहा पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की। उन्होंने कहा कि इस एयर स्ट्राइक से पूरे देश में उत्साह का माहौल है।

सोशल मीडिया पर छाए यह संदेश

सिंदूर तो सिर्फ झांकी है

मेंहदी और हल्दी बाकी है

पीओके हर हाल में हमारा है।

पीओके भारत का एक अभिन्न हिस्सा है और रहेगा।

ये हमारा राष्ट्रीय कमिटमेंट है।

भारत माता की जय

यह बदला नहीं है यह तो सजा है ।

तुमने जो भारत में किया वही आज पाकिस्तान में मचा है ।

तुम दोस्त तो बनो हम जान लगा देंगे ।

मगर अब बहां एक भी कतरा खून का तो याद रखना हम तबाही मचा देंगे।

पापीस्तान में सवेरा थोड़ा शीघ्र ही हो गया। तीन सूरज एक साथ दिखे। नौ स्थलों पर आतंकियों की ‘वाष्पीकरण’ विधि से अंत्येष्टि कर दी गई।

हर माथे क़ा सिंदूर मिटने ना देंगे,

मिटाया तो उसका जवाब देकर रहेंगे!

जय जवान! जय हिंदुस्तान! जय हिन्द!

मोदी जी भी गजब करते हैं, भारत में मॉक ड्रिल की कहते हैं और पाकिस्तान में ओरिजनल ड्रिल कर देते हैं

देश मे सायरन बजाने से पहले ही पाकिस्तान को बजा दिया।

मोदी जी की नीयत, पाक साफ है

फ़िल्म तिरंगा में राजकुमार का एक डायलॉग भी खूब वायरल हुआ। इस फिल्म में राजकुमार कहते हैं कि

जॉनी हम तुम्हें मारेंगे और ज़रूर मारेंगे…, लेकिन वह बंदूक़ भी हमारी होगी, गोली भी हमारी होगी, वक़्त भी हमारा होगा, बस ज़मीन तुम्हारी होगी …और भारतीय सेना के रणबांकुरों ने मंगलवार रात इस डायलॉग के हिसाब से दुश्मनों का काम तमाम कर दिया।