
रात का सन्नाटा...बाइक सवार चार बदमाश...जो मिला उससे लूटपाट...
शहर में चार-पांच दिन से बाइक गैंग पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। चार-पांच बदमाशों का गिरोह आधी रात बाद सड़कों पर निकलता है। राहगीरों की पिटाई व मंदिर में लूटपाट जैसी वारदात का अंजाम दे रहा है। शुक्रवार रात से शनिवार तड़के तक तीन थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन वारदात हुई। लुटेरों ने पुजारी समेत कई लोगों पर हमला कर हजारों की नकदी व माल लूट लिया। लूट के दौरान पुजारी समेत तीन जनों को इतना पीटा कि महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। एक के बाद एक घटना का पता चलने पर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे और लूट के शिकार लोगों से घटनाक्रम की जानकारी ली।
1. मंदिर का दरवाजा नहीं खोला तो तोड़ा रोशनदान
जानकारी के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र के कोठारी नदी किनारे िस्थत कामधेनु बालाजी मंदिर आश्रम में देर रात एक बजे बाइक सवार चार जने घुसे। वहां सो रहे पुजारी हरिदास को जगाया व अजमेर जाने का रास्ता पूछा। हरिदास रास्ता बता रहे थे कि जबरन दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। पुजारी ने दरवाजा नहीं खोला तो सरिए से दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। फिर रोशनदान तोड़कर लुटेरे मंदिर में घुसे। पुजारी ने बचने की कोशिश की तो सरिए से ताबड़तोड़ वार किया। वहां से 15 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। हमले में पुजारी के सिर में गंभीर चोटें आई।
2. कम्बल कारोबारी को उठाकर पीटा
इसके बाद लुटेरे अजमेर राजमार्ग पर सुभाषनगर थाना क्षेत्र में ब्यावर बुकिंग खिड़की के पास पहुंचे। वहां सो रहे आजादनगर के कम्बल कारोबारी कालू बंजारा को उठाया व मारपीट की। उसके पास पैसे नहीं मिले और किसी को आते देखकर भाग गए।
3. नींबू-मिर्च बेचने वाले से छीने 800 रुपए
उसके बाद लुटेरे प्रतापनगर थाना क्षेत्र में मिर्ची मंडी की ओर आए। मंडी के सामने नींबू मिर्च की दुकान लगाने वाला चौथमल माली को पीटा व पैसे मांगे। पैसे नहीं देने पर पत्थर और लाठी माली के सिर पर दे मारी। उसके कपड़े फाड़ दिए और जेब से 800 रुपए छीनकर भाग गए।
4. डेयरी संचालक से लूटे 13 हजार
कुवाडा खान रोड पर गुलाब पेट्रोल पम्प के निकट तड़के डेयरी बूथ पर संचालक शिवप्रकाश कोठारी बैठा था। लुटेरे बूथ में घुसे व संचालक से मारपीट कर 13 हजार छीन ले गए।
5. कार रुकवाने की कोशिश की
अजमेर राजमार्ग पर कार से आ रहे युवक को भी लुटेरों ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन युवक भाग निकला।
6.राहगीरों को रोका व पीटा
सुभाषनगर व प्रतापनगर थाना क्षेत्र में राह चलते लोगों को रोका और पैसे मांगते हुए मारपीट की। यहां किसी के आने की आहट पर भाग गए।
दो दिन पूर्व भी घटना, फिर भी नहीं संभली पुलिस
दो दिन पहले भी प्रतापनगर थाना क्षेत्र में तड़के दो डेयरी बूथ संचालकों के साथ ऐसी वारदात हो चुकी है। गुरुवार अलसुबह महाप्रज्ञ सर्किल व आजादनगर में डेयरी संचालकों से मारपीट कर बाइक पर आए चार लुटेरे मारपीट कर नकदी व मोबाइल छीन ले गए। इसके बाद भी पुलिस ने गश्त व्यवस्था को मजबूत नहीं किया।
सूना इलाका देख करते वारदात
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस तरह की वारदात बाहरी गैंग कर सकती है। कुछ लोग बाहर से आए हुए और देररात लूटपाट के लिए निकल रहे हैं। ये सुनसान इलाका तलाशते हैं। अकेले व्यक्ति को देखते ही उससे मारपीट कर माल लूटकर ले जाते है।
रात में पहरेदार ही गायब, पत्रिका उठा चुका मुद्दा
भीलवाड़ा शहर में रात में गश्त व्यवस्था लचर है। राजस्थान पत्रिका पिछले माह रात में शहर का दौरा कर पुलिस की गश्त ही पस्त, खुद ही करें अपनी हिफाजत शीर्षक से यह मुद्दा प्रमुखता से उठा चुका है। इसके बाद भी रात में पहरेदारी मजबूत नहीं हुई। इसी का नतीजा रहा कि गैंग एक के बाद एक वारदात कर रही है। इससे लोगों में दहशत का माहौल है।
जल्द करेंगे खुलासा...
इसमें बाहरी गैंग का हाथ हो सकता है। विशेष टीम का गठन किया है। टीम विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है। कुछ लीड भी मिली है, जिन पर काम किया जा रहा है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।
- आदर्श सिधू, पुलिस अधीक्षक
Published on:
06 Nov 2022 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
