
The villagers burnt the truck after getting down the cattle
जहाजपुर-देवली मार्ग से गो तस्करों द्वारा गोवंश तस्करी कर ट्रक में ले जाया रहा था। पीछा करते हुए आ रहे ग्रामीणों ने सोमवार देर रात तालाब के निकट ट्रक को रुकवाया और गायों को उतारकर ट्रक में आग लगा दी। इसके चलते सरथला बाई पास पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। देर रात तक बाईपास पर वाहनों का आवागमन ठप जैसा हो गया। जानकारी के अनुसार ट्रक में 40 से 50 गोवंश ठूंस-ठूंस कर भरा हुआ था। ग्रामीणों ने ट्रक से उतारे गोवंश को काछोला तालाब के किनारे छोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार ट्रक में गो वंश भरे होने की भनक लगने पर खजूरी, अमरगढ़, भगुनगर,काछोला के गो भक्तों ने ट्रैक्टर ट्रॉली आदि सड़क पर आडे़ तिरछे खड़े कर ट्रक को रोकने का प्रयास किया। लेकिन चालक ने बाई पास से पहले मोड़ कर फिर सरथला बाई पास की तरफ ट्रक को मोड़ लिया। ग्रामीणों की भीड देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर चालक ने ट्रक को सड़क किनारे लगा दिया और वहां से फरार हो गया। बाद में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने गोवंश को उतारकर ट्रक को आग के हवाले कर दिया।
Published on:
20 May 2025 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
