1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलक्ट्रेट से बाइक चोरी के प्रयास में पकड़ा युवक, लोगों ने जमकर की धुनाई फिर सौंपा पुलिस को

कलक्ट्रेट में सोमवार को बाइक चोरी का प्रयास करते युवक को बाइक मालिक ने पकड़ लिया

2 min read
Google source verification
The young man caught trying to steal the bike in bhilwara

The young man caught trying to steal the bike in bhilwara

भीलवाड़ा।

कलक्ट्रेट में सोमवार को बाइक चोरी का प्रयास करते युवक को बाइक मालिक ने पकड़ लिया। उसे लोगों ने धुना और पुलिस को सौंप दिया। हालांकि युवक का एक साथी इस दौरान भाग निकला। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इस सबंध में वाहन मालिक ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई।

READ: अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो थाने के बाहर ग्रामीणों ने खुद ही शुरू की नाकाबंदी, अब रोज करेंगे, वाहन निकालने का आरोप

पुलिस के अनुसार सोमवार दोपहर में एक व्यक्ति बाइक कलक्ट्रेट परिसर में खड़ी कर किसी काम से अंदर गया। कुछ समय बाद लौटा तो देखा की एक युवक उसकी बाइक ले जाने का प्रयास कर रहा था। इतने में वह चिल्लाया तो युवक भागने लगा, जिसे लोगो ने पकड़ लिया गया। बाइक मालिक सहित लोगों ने उसे जमकर पीटा। मौके पर पहुंची पुलिस उसे कोतवाली ले गई। पुलिस का कहना है कि वह शराब के नशे में था और नाम पतेे भी नहीं बता रहा। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इस सबंध में वाहन मालिक ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई।

READ: सामने खड़ी मौत देखकर भिड़ी 15 वर्षीया भेरी, परवाह किए बिना लकड़ी लेकर पीछे पड़ी तो दुम दबाकर भागा हिंसक जानवर

पुलिस का विशेष अभियान एक दर्जन से अधिक गिरफ्तार

भीलवाड़ा. जिले भर में सोमवार को पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर एक दर्जन से अधिक अपराधियोंं को गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि आदतन अपराधी, हार्डकोर अपराधी, स्थाई वांरटी व अन्य एक दर्जन से अधिक अपराधियों की जिलेभर में गिरफ्तारी की गई।

चाकू लेकर घूम रहा युवक गिरफ्तार

भीलवाड़ा. कोतवाली पुलिस ने बड़ला चौराहे पर चाकू से दहशत फैलाने के आरोप में गोकुल विहार निवासी प्रहलाद सिंह को आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि प्रहलाद एक मजदूर को चाकू दिखाकर धमका रहा था।