31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोर गिरोह का पर्दाफाश, सरगना समेत तीन गिरफ्तार

पुलिस ने गुरुवार को चोर गिरोह का पर्दाफाश कर सरगना समेत तीन जनों को गिरफ्तार किया

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Theft Gang exposed in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

स्थानीय थाना पुलिस ने गुरुवार को चोर गिरोह का पर्दाफाश कर सरगना समेत तीन जनों को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपितों ने दो दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा किया।

माण्डल।

स्थानीय थाना पुलिस ने गुरुवार को चोर गिरोह का पर्दाफाश कर सरगना समेत तीन जनों को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपितों ने दो दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा किया।

READ: रिश्ते हुए तार—तार, काका ने साथी की मदद से किया नाबालिग से किया दुष्कर्म

थानाधिकारी दिनेश कुमावत ने बताया कि संतोष कॉलोनी (भीलवाड़ा) हाल लक्ष्मीपुरा निवासी किशनलाल गुर्जर के मकान के बाहर से २५ जनवरी की रात को घर के बाहर खड़ी वैन से चोर चारों टायर, स्टेपनी, टेप व स्पीकर चुरा ले गए। इस चोरी के आरोप में माण्डल चौराहे निवासी हेमराज लुहार, चित्तौडग़ढ़ जिले के हीराखेड़ी निवासी किशन अहीर, बनेड़ा थाने के चमनपुरा निवासी गणेश नाथ को गिरफ्तार किया।

READ: दफनाए गोवंश को बाहर निकाल किया पोस्टमार्टम


यूूं आए शंंका के दायरे में

क्षेत्र में बढ़ती चोरियों की वारदातों को देखते हुए सहायक उपनिरीक्षक साबिर मोहम्मद के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम संदिग्धों पर नजर रखे हुए थे। इस दौरान मुख्य आरोपित हेमराज शंका के दायरे में आ गया। उसकी गतिविधियों पर पुलिस ने नजर रखी। पूछताछ में सामने आया कि यह लोग रात में वारदात को अंजाम देते और दिन मं टोह लेने के बाद आराम करते थे। आरोपितों ने जिले समेत पाली, Žयावर, अजमेर , चित्तौडग़ढ़ में वारदात करना कबूल किया। आरोपितों ने वाहन, राजमार्ग पर होटलों से नकदी, मोबाइल समेत अन्य चोरियां की।

शांतिभंग में पांच गिरफ्तार

बागोर. चांंदरास गांव में हुई मारपीट को लेकर बागोर पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर पांच जनो को शांतिभंग में गिरफ्तार किया । थानाधिकारी दातार सिंह गौड़ ने बताया कि पंचायत की जमीन पर कब्जा करने को लेकर उपजे विवाद में पांच सात जनो ने मिलकर अकेले व्यक्ति पर लकडिय़ों और सरियों से हमला कर गंभीररूप से घायल कर दिया। जिसकी सूचना पर पुलिस पहुँची और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार करवाया जहां से उसे भीलवाड़ा रेफर कर दिया ।
गौड़ ने बताया कि ईश्वर लाल पिता रायमल , राजू पिता रायमल , सुखलाल पिता रायमल गुर्जर निवासी सोजी का खेड़ा ( चाँदरास ) व सुरेश पिता कस्तूर कुमावत , पवन पिता कस्तूर कुमावत निवासी मंगलपूरा ( चाँदरास ) व अन्य कुछ लोगो ने हमसलाह होकर चाँदरास के उदयराम पिता छितर गुर्जर के साथ मारपीट की

Story Loader